जीजा ने साली को बंधक बनाकर दोस्तों के साथ 15 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, जहर देकर फेंका
By एस पी सिन्हा | Updated: February 29, 2020 06:08 IST2020-02-29T06:07:43+5:302020-02-29T06:08:16+5:30
युवती के परिजनों ने अपने दामाद और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उसके दमाद ने युवती को एक्सीडेंट का बहाना कर बुलाया और अपहरण कर लिया.

जीजा ने साली को बंधक बनाकर दोस्तों के साथ 15 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, जहर देकर फेंका
झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. एक जीजा ने अपनी साली को 15 दिनों तक घर में बंधक बनाकर दोस्तों के साथ मिलकर अस्मत लूटा. फिर उसे जहर खिलाकर सडक पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पीडिता को रिम्स में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने उसके जीजा पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है. जहां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने अपने दामाद और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उसके दमाद ने युवती को एक्सीडेंट का बहाना कर बुलाया और अपहरण कर लिया. जिसके बाद से युवती का कुछ पता नहीं चल पाया.
इधर, जीजा अपहरण कर 15 दिनों तक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. फिर जहर खिलाकर सडक किनारे फेंक दिया. गुरुवार की देर शाम घायल अवस्था में युवती घायल और बेसुध अवस्था में मिली. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जिस दौरान युवती की मौत हो गई.
बताया गया कि चान्हो इलाके में रहने वाला आरोपित मेराज खान चतरा के लावालौंग कोची का निवासी है. मेराज कुछ दिनों पूर्व अपनी साली 19 वर्षीय रुकसाना प्रवीण उर्फ सोनी को बहला फुसला कर अपनी दुर्घटना की झूठी कहानी गढकर उसे अपने साथ ले गया था.
गुरुवार की देर शाम सोंस के कोढी चौक में सोनी को घायल अवस्था में छोडकर वह फरार हो गया. बताया जाता है कि जानकारी मिलने के बाद परिजन इलाज के लिए उसे लेकर चान्हो सीएचसी पहुंचे. परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद पति ने साली को 15 दिनों तक बंधक बना लिया था.