झारखंडः जमीन विवाद में तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को भी मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2018 19:49 IST2018-07-28T19:49:40+5:302018-07-28T19:49:40+5:30

मरने वालों में एक ही परिवार के बंधइन मुंडाइन और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। 

Jharkhand: 3 people killed in a land dispute in Gumla | झारखंडः जमीन विवाद में तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को भी मार डाला

झारखंडः जमीन विवाद में तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को भी मार डाला

रांची, 28 जुलाईःझारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र कोंडेकेरा गांव में जमीन विवाद में कुल्हाडी से काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है। 

जमीन विवाद को लेकर आपस में ही मारपीट की गई है। सभी को कुल्हाडी से मारा गया है। कुल्हाडी की मार इतनी भयानक थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में दो लोग कृष्णा मुंडा और सुखदेव मुंडा गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों को गुमला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। मरने वालों में एक ही परिवार के बंधइन मुंडाइन और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। 

वहीं, दूसरी ओर इन सब का हत्यारा छोटू मुंडा को भी ग्रामीणों ने मार डाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। इधर, घायल कृष्णा मुंडा ने बताया कि वह आज सुबह अपने खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसे आकर बताया कि गांव का ही छोटू मुंडा ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को कुल्हाडी से काटकर मार डाला। 

आनन-फानन में वह जैसे ही घर पहुंचा हत्यारा छोटू मुंडा ने उसके हाथ में कुल्हाडी से वार किया। जिससे वह गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवई शुरू कर दी है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Jharkhand: 3 people killed in a land dispute in Gumla

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे