झांसीः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 महिलाओं की मौत और 12 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2025 21:28 IST2025-04-06T21:27:05+5:302025-04-06T21:28:21+5:30

गुरसराय थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मऊरानीपुर इलाके के टकटोली गांव के रहने वाले तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु नवरात्र पर जवारे लेकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे।

Jhansi 3 women killed and 12 injured when a tractor-trolley full of devotees overturned uttar pradesh madhya pradesh police | झांसीः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 महिलाओं की मौत और 12 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsघायलों को पुलिस द्वारा गुरसराय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Jhansi:उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु मऊरानीपुर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि गुरसराय थानाक्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। गुरसराय थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मऊरानीपुर इलाके के टकटोली गांव के रहने वाले तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु नवरात्र पर जवारे लेकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे जब यह ट्रैक्टर गुरसराय घटोरिया मोड़ से गुजर रहा था कि तभी सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में लिधौरा गांव की रहने वाली रजनी (28) की मौके पर ही मौत हो गयी और घायलों को पुलिस द्वारा गुरसराय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण उन्हें झांसी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लिए स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान टकटोली निवासी कलादेवी (60) और सल्लो देवी (70) की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 12 से अधिक लोगों का इलाज जारी है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कर्नाटक में कार के परिसर में घुसने से तीन महिलाओं की मौत

कर्नाटक के हुबली में नूलवी क्रॉस के पास शनिवार रात को एक कार के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक लिंगराज नगर की रहने वाली थीं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिलाएं वरुर गांव से हुबली की ओर जा रही थीं तभी नूलवी क्रॉस के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और फिर एक परिसर में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Jhansi 3 women killed and 12 injured when a tractor-trolley full of devotees overturned uttar pradesh madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे