झाबुआः मेडिकल स्टोर पर जाकर कहा- दांत दर्द हो रहा है दवा दीजिए, विक्रेता ने सल्फास की गोली दी, रात में खाया और अस्पताल में मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 16:46 IST2025-05-17T16:45:10+5:302025-05-17T16:46:10+5:30

Jhabua: धरमपुरी गांव की निवासी रेखा बृहस्पतिवार शाम को थांदला गेट के पास एक मेडिकल स्टोर गई थी और दांत दर्द से राहत के लिए दवा मांगी थी।

Jhabua Sulfas tablet Went medical store said toothache give me medicine seller gave me sulphas tablet ate night died in hospital madhya pradesh police | झाबुआः मेडिकल स्टोर पर जाकर कहा- दांत दर्द हो रहा है दवा दीजिए, विक्रेता ने सल्फास की गोली दी, रात में खाया और अस्पताल में मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsदुकान के विक्रेता ने सल्फास की गोली दी, जिसे रात घर पर खा लिया।परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।दुकान के मालिक लोकेंद्र बाबेल (52) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Jhabua: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला को औषधालय में दांत दर्द से राहत की दवा के बजाय सल्फास की गोली दी गई जिसके सेवन से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने दुकान मालिक को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर धरमपुरी गांव की निवासी रेखा बृहस्पतिवार शाम को थांदला गेट के पास एक मेडिकल स्टोर गई थी और दांत दर्द से राहत के लिए दवा मांगी थी।

अधिकारी ने बताया कि दुकान के विक्रेता ने उसे सल्फास की गोली दी, जिसे उसने उसी रात घर पर खा लिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फास के कारण मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और दुकान के मालिक लोकेंद्र बाबेल (52) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुकान में सल्फास की गोलियां क्यों रखी गई थीं। दुकान को सील कर दिया गया और औषधि नियंत्रक विभाग भी जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि महिला को गोलियां देने वाले विक्रेता को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Jhabua Sulfas tablet Went medical store said toothache give me medicine seller gave me sulphas tablet ate night died in hospital madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे