महिला को नंगा घुमाने के मामले में JDU ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर लालू की सेवा करें

By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2018 18:33 IST2018-08-22T18:33:04+5:302018-08-22T18:33:04+5:30

जदयू नेता ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर गये, जंदाहा गये। लेकिन, वे बिहियां कब जायेंगे? इस घटना के खिलाफ वे कैंडल मार्च कब करेंगे?

Jdu asks tejaswi for resignation and help lalu after the case where girl was make to roam naked | महिला को नंगा घुमाने के मामले में JDU ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर लालू की सेवा करें

महिला को नंगा घुमाने के मामले में JDU ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर लालू की सेवा करें

पटना,22 अगस्त बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने के मामले में सूबे में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इस शर्मनाक घटना को लेकर जदयू ने सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बहाने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह और अजय आलोक ने बुधवार को इस मामले पर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहिया की घटना में अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक राजद नेता किशोरी यादव भी है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि किशोरी यादव राजद का नेता है। तेजस्वी यादव इससे इन्कार नहीं कर सकते। इसके प्रमाण में जदयू नेता ने राजद के बिहार बंद की एक तस्वीर दिखाई जिसमें किशोरी यादव राजद का झंडा लिये खडा है। गिरफ्तार 21 लोगों में 6 राजद के नेता हैं।

जदयू नेता ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर गये, जंदाहा गये। लेकिन, वे बिहियां कब जायेंगे? इस घटना के खिलाफ वे कैंडल मार्च कब करेंगे? उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगे। बिहियां में महिला के दुर्व्यवहार में राजद के नेता शामिल थे। जदयू नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी इसी कोशिश में हैं कि नीतीश कुमार का चेहरा कैसे खराब किया जाये, लेकिन उनका दांव उल्टा पड गया।

वहीं, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राजद का नाम अब राष्ट्रीय जनचित्कार दल कर देना चाहिए। राजद के लोग फिर बिहियां जैसी घटना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किसी घटना पर तुरंत टीम भेज देते हैं। अब उनका नाम भेजस्वी हो गया है। अजय आलोक ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देकर तेजस्वी को लालू प्रसाद यादव की सेवा करनी चाहिए।

उधर, घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बिहियां बाजार पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई लोगों की तलाश जारी है। जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनमें ज्यादा लोग बिहियां के ही रहने वाले हैं। इस मामले में 300 से अधिक लोग अभियुक्त बनाये गये है। इनकी गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।

सोमवार को हुई छात्र की हत्या, उपद्रव और महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने और उसकी पिटाई करने के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उपद्रव के दौरान दुर्व्यवहार से पीडित महिला को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता के रूप में कल्याण विभाग ने एक लाख रुपये का चेक दिया है। बिहियां पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार ने बताया है कि बाकी का एक लाख रुपया मुकदमा शुरू होने पर दिया जायेगा।

वहीं, बिहियां का डफाली मुहल्ला स्थित रेड लाईट एरिया में सोमवार को हुए उपद्रव के बाद आरोपित घर छोड कर फरार हैं। मुहल्ले के लगभग सभी घरों में ताले लगे हैं और मुहल्ले में वीरानी छाई हुई है। इस घटना के बारे में स्थानीय लोग अब भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि बिहियां में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता है, दोषियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लडके की हुई हत्या के पीछे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। एसपी का कहना है कि जल्द हीं ह्त्या आरोपितों का भी पता लगा लिया जायेगा।

Web Title: Jdu asks tejaswi for resignation and help lalu after the case where girl was make to roam naked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे