जमुईः सीआरपीएफ कैंप में पांच हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस चला रही है सर्च अभियान 

By एस पी सिन्हा | Published: June 13, 2022 03:00 PM2022-06-13T15:00:48+5:302022-06-13T15:01:50+5:30

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में बालेश्वर कोडा, नागेश्वर कोडा और अर्जुन कोडा के साथ उसकी पत्नी भी शामिल हैं. बालेश्वर, अर्जुन तथा नागेश्वर पर बिहार सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है.

Jamui Five hardcore Naxalites surrendered CRPF camp Police running search operation bihar | जमुईः सीआरपीएफ कैंप में पांच हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस चला रही है सर्च अभियान 

अलग-अलग थाना इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. (file photo)

Highlightsकारोबारी के लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.चोरमारा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था.नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मतलु तुरी को मार गिराया था.

पटनाः बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान से दहशत में आये नक्सली अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा स्थित सीआरपीएफ कैंप में पांच हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसमें तीन इनामी नक्सली शामिल हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में बालेश्वर कोडा, नागेश्वर कोडा और अर्जुन कोडा के साथ उसकी पत्नी भी शामिल हैं. बालेश्वर, अर्जुन तथा नागेश्वर पर बिहार सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है. हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोडा और अर्जुन कोडा नक्सली नेता प्रवेश दा के काफी करीबी बताए जाते हैं.

पिछले दिनों एक कारोबारी के यहां लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही आसपास के जिलों में भी इनका काफी आतंक था. सभी को सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. मुंगेर के डीआइजी संजय कुमार ने पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन इतना कहा कि अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगा.

बताया जा रहा है कि चोरमारा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तारी और इनकाउंटर से बचने के लिए नक्‍सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आठ जून की रात गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में मुठभेड के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मतलु तुरी को मार गिराया था.

जिसके बाद अलग-अलग थाना इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पांचों पुलिस से घिर गए और बचने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया. फरवरी में भी एसएसबी ने नक्सली कमांडरों के दस्ते के तीन सदस्यों को मार गिराया था.

Web Title: Jamui Five hardcore Naxalites surrendered CRPF camp Police running search operation bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे