कश्‍मीर में पीपीई किट पहने आतंकियों ने बैंक से 6 लाख लूटे, झड़प में गार्ड जख्‍मी, आल्‍टो कार में भागे

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 22, 2021 06:21 PM2021-04-22T18:21:33+5:302021-04-22T21:11:28+5:30

जम्मू कश्मीर बैंक की पट्टन शाखा से आज यानि वीरवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने छह लाख रुपए लूट लिए हैं। इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों और जम्मू कश्मीर बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई।

jammu Kashmir terrorists wearing PPE kit looted 6 lakh bank injured gaurd escaped in Alto car | कश्‍मीर में पीपीई किट पहने आतंकियों ने बैंक से 6 लाख लूटे, झड़प में गार्ड जख्‍मी, आल्‍टो कार में भागे

आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है।

Highlightsस्‍थानीय लोगों ने पत्‍थर भी फेंके पर आतंकी भागने में कामयाब रहे।बैंक के गार्ड को चोटें भी आई हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जम्मूः आतंकियों ने कश्‍मीर में पीपीई किट पहन कर एक बैंक में लूटपाट की और 6 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरों आतंकियों के साथ झड़प में बैंक का गार्ड जख्‍मी हो गया।

आल्‍टो कार में भाग रहे आतंकियों पर स्‍थानीय लोगों ने पत्‍थर भी फेंके पर आतंकी भागने में कामयाब रहे। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर बैंक की पट्टन शाखा से आज यानि वीरवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने छह लाख रुपए लूट लिए हैं। इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों और जम्मू कश्मीर बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई।

इसमें बैंक के गार्ड को चोटें भी आई हैं। अज्ञात बंदूकधारी बैंक से छह लाख रुपए लूटने की घटना को अंजाम देने के उपरांत बैंक गार्ड की गन भी लेकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, पट्टन के खूर शेराबाद स्थित जम्मू कश्मीर बैंक में दो से तीन के करीब अज्ञात बंदूकधारी घुस गए। इस दौरान पीपीई किट पहने अज्ञात बंदूकधारियों ने सबसे पहले बैंक में मौजूद ग्राहकों और मौजूदा बैंक के स्टॉफ को डराया। जब अज्ञात बंदूकधारी कैशियर के पास पहुंचे और उससे छह लाख रुपए लेकर फरार होने लगे तो वहां मौजूद गार्ड के साथ बंदूकधारियों की हाथापाई भी हुई।

इस दौरान गार्ड जख्मी हो गया। इस घटना को तुरंत अंजाम देने के उपरांत अज्ञात बंदूकधारी घटनास्थल से फरार हो गए। बैंक में लूट की घटना का समाचार मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से अज्ञात बंदूकधारियों की तलाश की जा रही है। संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: jammu Kashmir terrorists wearing PPE kit looted 6 lakh bank injured gaurd escaped in Alto car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे