Jammu and Kashmir ki khabar: हंदवाड़ा और सोपोर में लश्कर ए तैयबा के चार आतंकवादियों के साथ आतंकी समूह के पांच सदस्य भी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2020 17:02 IST2020-04-03T17:02:04+5:302020-04-03T17:02:04+5:30

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार रात को कुपवाड़ा जिला अंतर्गत हंदवारा इलाके के शालपोरा गांव में खोजी अभियान चलाया गया। इस दौरान लश्कर के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

Jammu and Kashmir Four members terrorist organization Lashkar-e-Taiba arrested Sopore Handwara | Jammu and Kashmir ki khabar: हंदवाड़ा और सोपोर में लश्कर ए तैयबा के चार आतंकवादियों के साथ आतंकी समूह के पांच सदस्य भी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों पर संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि इनकी पहचान आजाद अहमद भट और अल्ताफ अहमद बाबा के रूप में हुई।वसीम अहमद और जुनैद राशिद गनी को सादिक कॉलोनी सुरक्षा चौकी के पास जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया।

श्रीनगरःजम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा और सोपोर इलाके में लश्कर ए तैयबा के चार आतंकवादियों के साथ ही आतंकी समूह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले को हंदवाड़ा इलाके में गुंड चोगल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।”

उन्होंने बताया कि इनकी पहचान परवेज अहमद चोपन, मुदासिर अहमद पंडित, मोहम्मद रफी शेख और बुरहान मुश्ताक वानी के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास से तीन एके-47 राइफलें, एके-47 राइफल की आठ मैगजीन, 332 कारतूस, 12 हथगोले, तीन पिस्तौल, पिस्तौल की छह मैगजीन जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार देर रात को कुपवाड़ा जिला अंतर्गत हंदवारा इलाके के शालपोरा गांव में एक अन्य खोजी अभियान चलाया गया। इस दौरान लश्कर के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इनकी पहचान आजाद अहमद भट इरशाद अहमद और अल्ताफ अहमद बाबा के रूप में हुई और इनके कब्जे से दो पिस्तौल और दो हथगोले और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार शाम को बारामुला जिले के सोपोर इलाके से दो अन्य वसीम अहमद और जुनैद राशिद गनी को सादिक कॉलोनी सुरक्षा चौकी के पास जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

 

Web Title: Jammu and Kashmir Four members terrorist organization Lashkar-e-Taiba arrested Sopore Handwara

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे