बिहार नंबर वाली गाड़ी से मिले 93.83 लाख रुपये, सीएम ममता ने कहा-बीजेपी ने बंगाल में पैसा, बंदूक और गुंडे लाने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2022 03:24 PM2022-12-06T15:24:04+5:302022-12-06T15:25:01+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि यह हवाला है। सारा पैसा भाजपा के लिए आ रहा है। वे (भाजपा वाले) केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से पैसा, गुंडे एवं बंदूक ला रहे हैं, ताकि पुलिस उसकी जांच भी नहीं कर सके।’

Jalpaiguri Rs 93-83 lakh found Bihar number vehicle CM Mamta Banerjee saidBJP used central forces bring money, guns and goons West Bengal | बिहार नंबर वाली गाड़ी से मिले 93.83 लाख रुपये, सीएम ममता ने कहा-बीजेपी ने बंगाल में पैसा, बंदूक और गुंडे लाने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया

बिना हिसाब वाले 93.83 लाख रुपये नकद मिले, जिसे पिछली सीट के नीचे स्टेपनी में छिपाकर रखा गया था।

Highlightsराजमार्ग (एएच) 48 पर बिहार नंबर वाली एक एसवीयू कार को बिन्नागुरी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने रोका। बिना हिसाब वाले 93.83 लाख रुपये नकद मिले, जिसे पिछली सीट के नीचे स्टेपनी में छिपाकर रखा गया था।पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार बिहार के निवासी हैं, जबकि एक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला है।

जलपाईगुड़ीः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक वाहन से कथित रूप से 93.83 लाख रुपये नकद मिलने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह पैसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पैसा, बंदूक और गुंडे लाने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया।

 

उन्होंने भाजपा नेताओं को ‘ राजनीतिक रूप से लड़ने की’ चुनौती दी। बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैं जानती हूं कि यह हवाला है। सारा पैसा भाजपा के लिए आ रहा है। वे (भाजपा वाले) केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से पैसा, गुंडे एवं बंदूक ला रहे हैं, ताकि पुलिस उसकी जांच भी नहीं कर सके।’’

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार शाम को बानरहाट इलाके में एशियाई राजमार्ग (एएच) 48 पर बिहार नंबर वाली एक एसवीयू कार को बिन्नागुरी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने रोका। जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक बिश्वजीत महतो ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर बिना हिसाब वाले 93.83 लाख रुपये नकद मिले, जिसे पिछली सीट के नीचे स्टेपनी में छिपाकर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार बिहार के निवासी हैं, जबकि एक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि इस वाहन से नकदी बिहार से असम के गुवाहाटी ले जाई जा रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें नकदी बरामद करने के लिए स्टेपनी को निकालना पड़ा। पांचों लोग तस्करी के माध्यम से नकदी ले जा रहे थे। ’’ बनर्जी के आरोप पर भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें ‘आदतन झूठी’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ लोग जानते हैं कि किनके घरों से लाखों रुपये नकद जब्त किये गये । हमने देखा है कि पुलिस ने कहां से हथियार, बम और नकदी बरामद किये।

फिर भी, वह (बनर्जी) साफ-सुथरी होने का दावा कर रही हैं..... वह झूठ बोलना जारी नहीं रख सकतीं। लोग बेवकूफ नहीं हैं।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ भाजपा गुंडों, हथियारों और पैसे के बगैर नहीं चल सकती है। वह खतरनाक है और तृणमूल कांग्रेस की मदद से पश्चिम बंगाल में वह काफी आगे तक बढ़ पायी है।’’ 

Web Title: Jalpaiguri Rs 93-83 lakh found Bihar number vehicle CM Mamta Banerjee saidBJP used central forces bring money, guns and goons West Bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे