तीन वर्षीय पुत्री के साथ हौद में कूदी मां, पति पर लगाया अवैध संबंध का मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2021 18:16 IST2021-12-16T18:16:21+5:302021-12-16T18:16:52+5:30
सांचौर थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक वाइस रिकॉर्डिंग बुधवार को वायरल हुई है जिसमें एक महिला सांचौर में पटवारी पति पर आरोप लगा रही है कि उसके एक पटवारी महिला से अवैध संबंध है।

मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनायी जायेगी और आवाज की पुष्टि के लिये जांच की जा रही है।
जालौरःराजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची के साथ मंगलवार को पानी के हौद में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों, माता पिता और ससुराल वालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतका प्रकाशी देवी (28) और उसकी तीन वर्षीय पुत्री आर्या का अंतिम संस्कार उसी दिन (मंगलवार) कर दिया। हालांकि मृतका का एक कथित रिकॉर्डडेड ऑडियो व्हाट्सएप पर परिवार के ग्रुप पर बुधवार को साझा होने पर पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली।
सांचौर थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक वाइस रिकॉर्डिंग बुधवार को वायरल हुई है जिसमें एक महिला सांचौर में पटवारी पति पर आरोप लगा रही है कि उसके एक पटवारी महिला से अवैध संबंध है। रिकॉर्डिंग के बारे मुझे पता चलने पर मैंने मामले की जांच की, तब मुझे आत्महत्या के बारे में पता चला।
उन्होंने बताया कि ना तो मृतका के माता-पिता और ना ही उसके ससुराल वालों ने मंगलवार को पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि परिजन कोई कार्रवाही नहीं चाहते थे इसलिये उन्होंने मंगलवार को बिना पुलिस को सूचित किये अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनायी जायेगी और आवाज की पुष्टि के लिये जांच की जा रही है।