Jalna Accident: श्रमिकों के अस्थायी ‘शेड’ पर ट्रक से गिराए रेत?, सो रहे 05 मजदूरों की दबकर मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 14:47 IST2025-02-22T14:46:41+5:302025-02-22T14:47:20+5:30
Jalna Accident: मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा ‘टिपर’ ट्रक लेकर वहां पहुंचा और अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया, जिससे मजदूर नीचे दब गए।

file photo
Jalna Accident:महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों के अस्थायी ‘शेड’ पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण उसमें सो रहे पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई। उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा ‘टिपर’ ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।
सूत्रों के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया, जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) तथा जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य दो पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सहारनपुर में लेंटर ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत, चार घायल
सहारनपुर जिले के सरसावा थाना इलाके में लेंटर गिर जाने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र के ढिक्का कला निवासी जलील अपने पुराने मकान का लेंटर ऊंचा करवा रहा था और शुक्रवार को निर्माणकार्य में कम से कम 12 मजदूर लगे थे। उन्होंने बताया कि जब लेंटर को ऊपर उठाया जा रहा था तभी अचानक पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई और कम से कम छह मजदूर मलबे में दब गये।
जैन ने बताया कि अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान शहजाद (28) और राजेन्द्र (23) के तौर पर की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली: नरेला में सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को सीवर की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस में सांस लेने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पॉकेट-6 में स्थित मनसा देवी अपार्टमेंट के पास शुक्रवार दोपहर बाद 12:15 से 12:30 बजे के बीच यह हादसा हुआ था।
बयान में कहा गया कि पुलिस ने बताया है कि विजय मोची (36) और नंदू (44) सीवर के अंदर काम कर रहे थे, तभी दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए। बयान में कहा गया है कि काम की देखरेख कर रहा अनिल कुमार (37) दोनों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आने से वहीं बेहोश हो कर गिर गया।
बयना में कहा गया कि तीनों को सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय और नंदू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अनिल का इलाज जारी है और वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि ये मजदूर एक निजी कंपनी में काम करते थे, उन्हें सीवर साफ करने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।