पत्नी ने मायके से वापस जाने से किया इनकार, पति ने पत्नी, उसके पिता-माता और दो बच्चों को जिंदा जलाया, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2022 18:48 IST2022-10-18T18:48:00+5:302022-10-18T18:48:41+5:30

पंजाबः पुलिस ने कहा कि परमजीत कौर पिछले विवाह से अपने दो बच्चों के साथ पांच-छह महीने से पंजाब के जालंधर जिले में स्थित अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।

Jalandhar Wife refuses to return maternal home 30-year old husband burns wife, her father-mother and two children alive | पत्नी ने मायके से वापस जाने से किया इनकार, पति ने पत्नी, उसके पिता-माता और दो बच्चों को जिंदा जलाया, जानें कारण

कुलदीप और उसके दो साथियों ने सभी पांच व्यक्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Highlights कुलदीप सिंह चाहता था कि परमजीत लुधियाना के खुर्शेदपुर गांव स्थित उसके घर लौट आए।कुलदीप उसे और बच्चों को कथित तौर पर पीटता था।कुलदीप और उसके दो साथियों ने सभी पांच व्यक्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

चंडीगढ़ःपंजाब के जालंधर जिले में पत्नी के मायके से वापस लौटने से इनकार करने से नाराज 30 वर्ष के एक व्यक्ति ने महिला और उसके परिवार के चार सदस्यों को तब कथित तौर पर जिंदा जला दिया, जब वे सो रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस ने कहा कि परमजीत कौर पिछले विवाह से अपने दो बच्चों के साथ पांच-छह महीने से पंजाब के जालंधर जिले में स्थित अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि कुलदीप सिंह चाहता था कि परमजीत लुधियाना के खुर्शेदपुर गांव स्थित उसके घर लौट आए, लेकिन उसने वापस जाने से इनकार कर दिया, क्योंकि कुलदीप उसे और बच्चों को कथित तौर पर पीटता था।

जालंधर (देहात) पुलिस अधीक्षक सतबजीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात, कुलदीप और उसके दो साथियों ने सभी पांच व्यक्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान परमजीत कौर, उसके पिता सुरजन सिंह, मां जोगिंद्रो और उसके दो बच्चों अर्शदीप (8) और अनमोल (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Jalandhar Wife refuses to return maternal home 30-year old husband burns wife, her father-mother and two children alive

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे