Jalalabad nagar palika: अश्‍लील वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ लिपिक और महिला सहकर्मी निलंबित, अध्यक्ष शकील अहमद ने लिया एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2023 15:22 IST2023-07-11T15:20:23+5:302023-07-11T15:22:08+5:30

Jalalabad nagar palika: नगर पालिका, जलालाबाद के अध्यक्ष शकील अहमद ने मंगलवार को बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नगरपालिका कार्यालय का एक वीडियो आया, जिसमें वरिष्ठ लिपिक गफ्फार खान कार्यालय की सहकर्मी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Jalalabad nagar palika Senior clerk and female colleague suspended after obscene video went viral Chairman Shakeel Ahmed took action | Jalalabad nagar palika: अश्‍लील वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ लिपिक और महिला सहकर्मी निलंबित, अध्यक्ष शकील अहमद ने लिया एक्शन

file photo

Highlightsपालिका अध्यक्ष ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।तत्काल दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था। महिला सहकर्मी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले के नगर पालिका कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक तथा एक महिला सहकर्मी का कथित रूप से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पालिका अध्यक्ष ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

नगर पालिका, जलालाबाद के अध्यक्ष शकील अहमद ने मंगलवार को बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नगरपालिका कार्यालय का एक वीडियो आया, जिसमें वरिष्ठ लिपिक गफ्फार खान कार्यालय की सहकर्मी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे थे।

अहमद के अनुसार, उन्होंने तत्काल दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने के बाद उन्होंने खान तथा महिला सहकर्मी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर कुलदीप को जांच अधिकारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद थाना जलालाबाद पुलिस ने भी एक मामला दर्जकर गफ्फार को गिरफ्तार किया था। फिर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Web Title: Jalalabad nagar palika Senior clerk and female colleague suspended after obscene video went viral Chairman Shakeel Ahmed took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे