जाजपुरः 20 वर्षीय बेटे ने 65 वर्षीय पिता की धारदार हथियार से हत्या की, सौतेली मां से बलात्कार किया और घर से भागा, जानें ऐसा क्यों उठाया कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2023 20:36 IST2023-03-07T20:35:22+5:302023-03-07T20:36:11+5:30

ओडिशाः युवक दूसरे गांव में रहता था। सौतेली मां ने पिता के साथ रहने की अनुमति नहीं दी थी। रविवार की रात पिता के घर आया तो वह (सौतेली मां) उससे दुर्व्यवहार करने लगी। पुलिस ने बताया कि गुस्से में युवक ने उससे कुछ बातें भी कहीं, जिसके बाद पिता ने हस्तक्षेप किया और अपनी पत्नी के समर्थन में बोला।

Jajpur 20-year old son killed 65-year old father sharp weapon rape stepmother ran away from home know why he took such step | जाजपुरः 20 वर्षीय बेटे ने 65 वर्षीय पिता की धारदार हथियार से हत्या की, सौतेली मां से बलात्कार किया और घर से भागा, जानें ऐसा क्यों उठाया कदम

महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

Highlightsपारिवारिक विवाद के चलते यह घटना तोमका थाना क्षेत्र में हुई।युवक ने अपने 65 वर्षीय पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

जाजपुरः ओडिशा के जाजपुर जिले में 20 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी और फिर अपनी सौतेली मां से बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना तोमका थाना क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि युवक दूसरे गांव में रहता था, क्योंकि उसकी सौतेली मां ने उसे उसके पिता के साथ रहने की अनुमति नहीं दी थी। रविवार की रात जब वह अपने पिता के घर आया तो वह (सौतेली मां) उससे दुर्व्यवहार करने लगी। पुलिस ने बताया कि गुस्से में युवक ने उससे कुछ बातें भी कहीं, जिसके बाद पिता ने हस्तक्षेप किया और अपनी पत्नी के समर्थन में बोला।

बात बढ़ने पर युवक ने अपने 65 वर्षीय पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि फिर उसने अपनी सौतेली मां से कथित तौर पर बलात्कार किया और घर से भाग गया। तोमका थाने के प्रभारी निरीक्षक एसके पात्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पात्रा ने बताया, “हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।” 

Web Title: Jajpur 20-year old son killed 65-year old father sharp weapon rape stepmother ran away from home know why he took such step

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे