ISIS के आतंकियों की शादी पर खुलासा, 15 साल से ज्यादा की लड़कियों को नहीं बनाते पत्नी
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 27, 2018 14:44 IST2018-04-27T14:44:32+5:302018-04-27T14:44:32+5:30
सीरिया की नर्स समीरा के अनुसार, 'बीते दो सालों में ISIS ने नियम बदले हैं। अब वे ज्यादा संगठित और भविष्योन्मुख हो गए हैं। वे शादी और बच्चों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं।'

ISIS के आतंकियों की शादी पर खुलासा, 15 साल से ज्यादा की लड़कियों को नहीं बनाते पत्नी
रक्का, 27 अप्रैलः आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकियों की शादी को लेकर सीरिया की एक दाई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सीरिया के रक्का निवासी समीरा अल-नस्र आईएसआईएस के कई आतंकियों के पत्नियों की डिलिवरी कराई है। अब उन्होंने इसका खुलासा किया है कि कैसे आतंकी अपनी शादी को लेकर बेहद कट्टर हैं। खासकर की पत्नियों उम्र को लेकर। वे ऐसी किसी लड़की से शादी नहीं करते जिनकी उम्र 15 साल से ज्यादा हो। साथ ही 13 साल से कम की लड़की को भी वह अपनी पत्नी नहीं बनाते।
सीरिया की नर्स समीरा के अनुसार, 'बीते दो सालों में ISIS ने नियम बदले हैं। अब वे ज्यादा संगठित और भविष्योन्मुख हो गए हैं। वे शादी और बच्चों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं। उनके एक आंतरिक सर्वे के अनुसार 13 साल से कम और 15 साल से ज्यादा की लड़कियों से शादी करने से नुकसान है। केवल 13 से 15 साल की लड़कियां ही ऐसे बच्चों को जन्म देती हैं, जो भविष्य में आईएसआईएस के काम आ सकते हैं।'
नर्स के मुताबिक, 'सीरिया में अब से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब 18 साल से कम की लड़की से कोई शादी करे। लेकिन सीरिया के रक्का में अब नई चीज देखने को मिल रही है। इनमें ज्यादातर लोग विदेशी हैं, इन्होंने हमारे लोगों को बहुत लूटा है और अत्याचार कर रहे हैं।'
अल नस्र ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार आईएसआईएस की चंगुल से भागने की कोशिश की। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाईं। बल्कि वे पकड़े जाने से पहले ही कैंप में वापस आ जातीं। क्योंकि भागते हुए पकड़े जाने पर उम्रकैद या फिर बीच चौराहे पर मौत के घाट उतारा जाता है। इसलिए मैं लंबे समय तक उनके लिए काम किया। अब वे खुद ही मुझे आने की अनुमति देते हैं।
ISIS के आतंकियों के बच्चे के जन्म लेने का मतलब
आईएसआईएस के आतंकियों के बारे में खुलासा करने वाली दाई समीरा अल-नस्र का कहना है कि इन दिनों वहां के नियम तेजी से बदले हैं। हाल ही में जब वो तुर्किश इस्लामिक लड़ाके के घर बच्चे को जन्म दिलाने पहुंची तो अजीब तरह की रस्म हुई। वहां बच्चे की पैदाइश के साथ ही उसे आतंकियों वाले कपड़े पहना दिए गए।
यहां कि दाई ने उस लड़ाके को ऐसा करने से मना किया। क्योंकि नवजात की स्किन के लिए आतंकियों की मोटी ड्रेस हानिकारक हो सकती है। लेकिन लड़ाके ने दाई की बात नहीं सुनी। उसने अपने बच्चे को आतंकियों की वर्दी पहनाते हुए दुआ की कि वह बड़ा होकर आतंकी बने। अगर बच्चा बड़ा होकर आतंकी बना तो उसे इस बात पर गर्व होगा।