जयपुर: गिरफ्तार आतंकियों का ISIS कनेक्शन, पुलिस जांच में मिले अहम सुराग, विदेश से आता था फंड

By राजेश मूणत | Updated: April 1, 2022 14:58 IST2022-04-01T14:58:21+5:302022-04-01T14:58:21+5:30

जयपुर मे सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले अल सुफा संगठन के गिरफ्तार आतंकियों के रतलाम स्थित ठिकानों को आज प्रशासन और पुलिस की टीम ने जमींदोज़ कर दिया।

ISIS connection of arrested terrorists, important clues found in police investigation, funds used to come from abroad | जयपुर: गिरफ्तार आतंकियों का ISIS कनेक्शन, पुलिस जांच में मिले अहम सुराग, विदेश से आता था फंड

जयपुर: गिरफ्तार आतंकियों का ISIS कनेक्शन, पुलिस जांच में मिले अहम सुराग, विदेश से आता था फंड

Highlightsगिरफ्तार आतंकियों का ISIS कनेक्शन आतंकियों के ठिकाने पर पुलिस ने मारी दबिशपुलिस को मिले अहम सुराग, विदेश से होती थी फंडिंग

जयपुर: राजस्थान के निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार अल सुफा संगठन से जुड़े 3 आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद इनके आईएसआईएस से कनेक्शन की चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है की वर्ष 2015 की 17 अप्रेल को रतलाम पुलिस ने आईबी से मिले इनपुट के आधार पर रतलाम के 6 युवकों इमरान निवासी मोहननगर रिजवान आनद कॉलोनी हयात टावर, असजद निवासी शेरानीपूरा, मजहर निवासी आनंद कालोनी एवं वसीम निवासी रहमतनगर और अनवर निवासी हाटरोड़ को गिरफ्तार किया था। यह मामला अभी न्यायालय मे विचाराधीन है। इनमे से एक आरोपी वसीम की मृत्यु हो चुकी है। 

गिरफ्तार आतंकियों का ISIS कनेक्शन 

बताया जाता है की इनमे से एक आरोपी इमरान के बैंक खाते मे बड़ी रकम हवाला के जरिए आई थी। इस पर इमरान खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गया था। पुख्ता जानकारी एवं सबूतों के आधार पर  इमरान को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ मे उसकी निशानदेही पर उसके 5 अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार हुए थे। तब यह तथ्य सामने आया था की इमरान को आतंकी वारदात के लिए आईएसआईएस ने लखनऊ से आग्नेय शस्त्र दिलाया था। उनको यह निर्देश थे की किसी प्रमुख व्यक्ति को शूट करने पर उन्हें आईएसआईएस मे महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। लेकिन वारदात के पहले ही सभी की गिरफ्तारी हो गई थी।

आतंकियों के ठिकाने पर पुलिस ने मारी दबिश

जयपुर मे सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले अल सुफा संगठन के गिरफ्तार आतंकियों के रतलाम स्थित ठिकानों को आज प्रशासन और पुलिस की टीम ने जमींदोज़ कर दिया। भारी संख्या मे पुलिस बल की मौजूदगी मे सवेरे से चल रही कार्रवाई अभी भी जारी है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 12 किलो विस्फोटक एवं बम बनाने की अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार 3 आतंकियों अल्तमस, सेफुल्ला एवं जुबेर के बाद मध्यप्रदेश एसटीएफ ने 2 और युवकों को हिरासत मे लिया था। 

पूछताछ में पुलिस को लगे अहम सुराग, विदेश से होती थी फंडिंग

प्रारंभिक पूछताछ मे यह बात सामने आई है की विस्फोटक एवं अन्य सामग्री रतलाम से ही ले जाई जा रही थी। पूछताछ मे सामने आ रही जानकारी के बाद पुलिस लगभग 50 अन्य युवकों से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आतंकियों का एक फरार साथी जिसका नाम असजद बताया जाता है उसके घर से एक कंप्यूटर मिला है। इस कंप्यूटर मे देश के कई महत्वपूर्ण ठिकानों की तस्वीरें और विडियो मिले है। यह बात भी सामने आई है की आतंकी वारदात के लिए विदेशी फंडिंग हवाला से आती रही है। खुफ़िया एजेंसियों के रडार पर रहे रतलाम के एक अन्य आतंकी इमरान निवासी मोहननगर फरार हो गया है।

Web Title: ISIS connection of arrested terrorists, important clues found in police investigation, funds used to come from abroad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे