तेलंगाना ऑनर किलिंग मामला: हत्या के लिए गैंग को दी गई थी एक करोड़ की सुपारी, ISIS से तार होने का शक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2018 08:41 IST2018-09-19T08:36:52+5:302018-09-19T08:41:52+5:30
तेलगांना के नालगोंडा जिले में 23 साल के प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने सभी हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली, 19 सितंबर:तेलंगाना में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। झूठी शान के चक्कर में एक पिता और चाचा ने अपनी ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया है। तेलगांना के नालगोंडा जिले में 23 साल के प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने सभी हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे में अब खबरों की मानें तो इस हत्या को करने के लिए को एक गैंग को 1 करोड़ की सुपारी दी गई थी। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि जिस गैंग ने सुपारी ली थी उसके तार पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से जुड़े हो सकते हैं। इस काम को करने के लिए गैंग को 18 लाख रूपए पहले ही मिल चुके हैं। वहीं खबरों में तो ये भी है कि प्रणय कुमार की हत्या उसी व्यक्ति ने की है जिसे 2003 में गुजरात के मंत्री हरेन पंड्या की हत्या मे अपराधी घोषित किया गया था, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से छोड़ दिया गया था।
वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी अमृता का मानना है कि मारुति के कई राजनेताओं से संबंध हैं, उन्होंने कई नेताओं से मिलकर प्रणय, प्रणय के परिवार और मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। मामले में कई क्षेत्रीय नेताओं से भी पूछताछ की जा रही है। बीते शुक्रवार तो तेलंगाना के नालगोंडा स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती पत्नी अमृता वार्षिणी की जांच करवा कर प्रणय अस्पताल से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान वहां आए एक व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी।
दरअसल 23 साल का प्रणय और 21 साल की अमृता वार्षिणी अलग-अलग जाति से थे। जहां प्रणय अनुसूचित जाति से तात्लुक रखते था, वहीं अमृता वैश्य जाति से है। दोनों ने आठ महीने पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। उनदोनों की शादी से अमृता के घरवाले बेहद नाराज थे। अमृता प्रेग्नेंट है, उसके घरवाले बार-बार उससे अबॉर्शन करने की बात भी कह रहे थे। लेकिन वो उसके लिए बिल्कुल ही तैयार नहीं थी, जिसकी वजह उसके घर वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिस समय प्रणय की हत्या हुई वो अपनी पत्नी अमृता को लेकर अस्पताल गया था। अमृता प्रेग्नेंट है और वो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थी।
जैसे ही दोनों अस्पताल से निकले, तभी पीछे से एक शख्स ने प्रणय पर कुल्हाड़ी से वार किया। लगातार हुए हमले से प्रणय की मौत हो गई। वहीं हत्या की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपनी आंखों के सामने पति की हत्या देख अमृता बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। होश आने के बाद अमृता ने पुलिस के सामने अपने पति की हत्या का आरोप अपने पिता और चाचा पर लगाया है। अमृता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पिता मारुति राव और चाचा श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है।