पत्नी ही निकली पति की कातिल, मध्य प्रदेश से मेघालय बुलाए थे भाड़े के हत्यारे; ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2025 08:20 IST2025-06-09T08:16:18+5:302025-06-09T08:20:22+5:30
Indore Honeymoon Couple Case: डीजीपी आई नोंग्रांग ने पुष्टि की कि पत्नी पर मेघालय में अपने पति की हत्या में शामिल होने का संदेह है और उसने तीन हत्यारों को किराए पर लिया था।

पत्नी ही निकली पति की कातिल, मध्य प्रदेश से मेघालय बुलाए थे भाड़े के हत्यारे; ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
Indore Honeymoon Couple Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए कपल के मिसिंग मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने कहा कि मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मेघालय में हनीमून के दौरान उसकी हत्या में सोनम कथित रूप से शामिल थी, उन्होंने कहा कि सोनम ने हत्यारों को किराए पर लिया था।
सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। वह नंदगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क किनारे ढाबे पर पाई गई। स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और प्रारंभिक चिकित्सा जांच के लिए जिला अस्पताल ले आई। शुरुआती उपचार के बाद, सोनम को उसकी सुरक्षा और देखभाल के लिए वन स्टॉप सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।
"सोनम ने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी थी"
— News24 (@news24tvchannel) June 9, 2025
◆ DGP मेघालय ने बताया #Sonam | Raja Raghuvanshi | #RajaRaghuvanshi | Sonam Raghuvanshi pic.twitter.com/zRXRdlHhAE
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बात की है। 29 वर्षीय राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 25 वर्षीय सोनम रघुवंशी 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गए थे।
वे 11 मई को अपनी शादी के कुछ दिनों बाद 20 मई को राज्य में पहुंचे थे। राजा का शव 2 जून को सोहरा में एक झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद किया गया था, जहाँ से जोड़े को आखिरी बार देखा गया था।
राजा के शरीर से सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह पैदा हुआ। एक दिन बाद घटनास्थल के पास खून से सना हुआ चाकू बरामद किया गया। महिला की शर्ट, दवा की पट्टी, स्मार्टवॉच और मोबाइल फोन की स्क्रीन का हिस्सा सहित अन्य निजी सामान भी इलाके में पाए गए।