Indore Crime News: एकतरफा प्यार में 22 वर्षीय लड़की और रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या, युवक ने खुद को पिस्टल से उड़ाया

By मुकेश मिश्रा | Published: April 4, 2024 03:22 PM2024-04-04T15:22:32+5:302024-04-04T15:23:33+5:30

Indore Crime News: इंदौर में एक व्यक्ति ने ‘प्रेम त्रिकोण’ की वजह से बृहस्पतिवार को 22 वर्षीय युवती और उसके दोस्त की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

Indore Crime News 22-year-old girl and relative shot dead in unrequited love youth kills himself with pistol mp police | Indore Crime News: एकतरफा प्यार में 22 वर्षीय लड़की और रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या, युवक ने खुद को पिस्टल से उड़ाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsअभिषेक यादव (26) ने स्नेहलता जाट (22) और उसके दोस्त दीपक जाट (25) को देशी पिस्तौल से गोली मारी। पुलिस के मुताबिक घटना स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है।आगर मालवा मंदिर में दर्शन करने आए थे।

Indore Crime News: मध्य प्रदेश में इंदौर के भंवरकुआं में गुरुवार दोपहर एक छात्र ने एकतरफा प्यार में लड़की और उसके रिश्तेदार युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। फिर कुछ दूर जाकर खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीणा ने बताया कि खण्डवा रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर परिसर में हुए विवाद के बाद अभिषेक यादव (26) ने स्नेहलता जाट (22) और उसके दोस्त दीपक जाट (25) को देशी पिस्तौल से गोली मारी। 

पुलिस के मुताबिक घटना स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है। लड़की स्नेहालता जाट निवासी जूनी इंदौर और उसका रिश्तेदार दीपक जाट निवासी आगर मालवा मंदिर में दर्शन करने आए थे। एक अन्य लड़का अभिषेक यादव निवासी इंदौर पहले से मौजूद था, जो स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था। दोनों को साथ देखकर लड़की और उसके दोस्त को गोली मार दी। फिर यहां से सामने भाग गया।

वह घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा। इसी कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया। पुलिस के मुताबिक अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी। वह स्नेहा से प्यार करता था, लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था।

इसके चलते अभिषेक ने पूर्व में दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यादव भाग कर एक निजी महाविद्यालय में पहुंचा और इसी हथियार से आत्महत्या कर ली। डीसीपी ने बताया, "पहली नजर में मामला प्रेम त्रिकोण का लग रहा है। वारदात की स्पष्ट वजह पता लगाने के लिए हम विस्तृत जांच कर रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी यादव सीहोर जिले का रहने वाला था। डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल देशी पिस्तौल घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, गोलीबारी से पहले तीनों ने स्वामीनारायण मंदिर में करीब आधे घण्टे तक बातचीत की।

Web Title: Indore Crime News 22-year-old girl and relative shot dead in unrequited love youth kills himself with pistol mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे