इंदौर: भाजपा पार्षद के पति की थाने में हुई जमकर पिटाई, महिला सफाई कर्मचारी के आरोप के बाद हुई मारपीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2022 08:18 AM2022-10-14T08:18:18+5:302022-10-14T08:51:24+5:30

पुलिस के अनुसार सुलह करवाने के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलवाने के दौरान यह मारपीट हुई है। इस पर पुलिस ने यह भी कहा कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।

Indore BJP councilor husband sandeep chauhan beaten up fiercely police station after allegation female sweeper | इंदौर: भाजपा पार्षद के पति की थाने में हुई जमकर पिटाई, महिला सफाई कर्मचारी के आरोप के बाद हुई मारपीट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsइंदौर में भाजपा पार्षद के पति की थाने में जमकर पिटाई हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद के पति ने महिला सफाई कर्मी से दुर्व्यवहार किया था।

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों के एक समूह ने राऊ नगरपालिका की एक भाजपा पार्षद के पति की थाने में कथित तौर पर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। 

क्या है पूरा मामला

राऊ पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया, ‘‘शाम करीब साढ़े चार बजे सफाईकर्मियों का एक समूह राऊ नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 की पार्षद के पति संदीप चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा क्योंकि उसने एक महिला कर्मी के साथ फोन पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।’’ 

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा खत्म करने के लिए चौहान को थाने में बुलाया गया, लेकिन दोनों गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद उनमें से कुछ ने चौहान के साथ हाथापाई की। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि सफाईकर्मियों के एक समूह से भाजपा पार्षद के पति से कहा सुनी हो रही है। इसके बाद बात आगे बढ़ गई है और दोनों पक्ष थाने में ही आपस में भिड़ गए। 

ऐसे में थाने में मौजूद लोग और पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को समझाने और झगड़ा सुलझाने में लग गए और बहुत ही मुश्किल से मारपीट रुक पाई थी। वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि दोनों पक्ष हल्ला-चिल्ला कर एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की कर रहे है। 

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया है

रघुवंशी ने बताया कि पुलिसवालों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। 

Web Title: Indore BJP councilor husband sandeep chauhan beaten up fiercely police station after allegation female sweeper

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे