इंदौर: ऑटो रिक्शा चालक पर गोमांस की तस्करी का संदेह, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर आरोपी को किया पुलिस के हवाले

By भाषा | Published: December 16, 2022 04:27 PM2022-12-16T16:27:41+5:302022-12-16T16:54:47+5:30

मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने से पहले, बजरंग दल के कार्यकर्ता चंदन नगर पुलिस थाने पहुंचे थे और ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था।

Indore Auto rickshaw driver smuggling beef Bajrang Dal workers beat up accused handed him over mp police | इंदौर: ऑटो रिक्शा चालक पर गोमांस की तस्करी का संदेह, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर आरोपी को किया पुलिस के हवाले

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsइंदौर में एक ऑटो रिक्शा चालक को ‘‘गोमांस’’ की तस्करी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन लोगों ने पीछा कर आरोपी को रंगे-हाथों पकड़ा है। यही नहीं उनका यह भी दावा है कि उन लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले किया है।

भोपाल: इंदौर में पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को शुक्रवार को गोमांस की तस्करी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की पहचान कर उसका पीछा भी किया था और फिर उसकी पिटाई भी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मास को जांच के लिए भेज दिया है। 

मामले में पुलिस ने क्या बोला है

मामले में बोलते हुए चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर उतावलेपन से गाड़ी चलाना) और मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओवैस के रूप में हुई है। 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग की है

थाने प्रभारी ने बताया कि नजदीकी कस्बे महू के रहने वाले आरोपी के ऑटो रिक्शा से मांस की खेप बरामद हुई है और पता लगाने के लिए प्रयोगशाला में नमूने भेजे जा रहे हैं कि यह गोश्त किस जानवर का है। प्राथमिकी दर्ज होने से पहले, बजरंग दल के कार्यकर्ता चंदन नगर पुलिस थाने पहुंचे और ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया है। 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर आरोपी की जमकर पिटाई की है

बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक तन्नू शर्मा ने एक बयान में दावा किया कि ऑटो रिक्शा के जरिये गोमांस की तस्करी की जा रही थी और अनियंत्रित गति से दौड़ रहे तिपहिया वाहन ने सड़क पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी थी। 

उन्होंने यह दावा भी किया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना मिलने पर ऑटो रिक्शा का पीछा करके आरोपी को पकड़ा तथा उसकी पिटाई कर उसे चंदन नगर पुलिस के हवाले किया है। 

Web Title: Indore Auto rickshaw driver smuggling beef Bajrang Dal workers beat up accused handed him over mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे