डेढ़ माह पहले चार वर्षीय बालक की हत्या, 80 साल के परनाना शोभाराम चौधरी ने चादर की तह बनाई और बच्चे के मुंह पर रखकर दम घोंटा, वही चादर थी, जिसे ओढ़कर सोता था, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2023 03:08 PM2023-05-22T15:08:46+5:302023-05-22T15:09:36+5:30

पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने बताया कि क्षिप्रा थाना क्षेत्र में सात अप्रैल की रात श्रेयांश चौधरी (चार वर्ष) की हत्या करने के आरोप में उसके परनाना शोभाराम चौधरी (80) को गिरफ्तार किया गया है।

Indore A month and a half ago four-year old boy killed 80-year old grandfather Shobharam Chaudhary folded sheet suffocated him placing child's mouth | डेढ़ माह पहले चार वर्षीय बालक की हत्या, 80 साल के परनाना शोभाराम चौधरी ने चादर की तह बनाई और बच्चे के मुंह पर रखकर दम घोंटा, वही चादर थी, जिसे ओढ़कर सोता था, जानें वजह

ताना भी मारते थे कि उसका बेटा बड़ा होने पर मायके की संपत्ति में हिस्सेदार हो जाएगा।

Highlightsपिछले दो साल से मायके में चार साल के बेटे के साथ रह रही थी और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी।मायके वाले नीतू और उसके बेटे को बोझ समझ रहे थे। ताना मारते थे कि उसका बेटा बड़ा होने पर मायके की संपत्ति में हिस्सेदार हो जाएगा।

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने चार वर्षीय बालक की हत्या के डेढ़ महीने पुराने मामले के खुलासे का दावा करते हुए उसके 80 साल के परनाना को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक अधिकारी के मुताबिक, बुजुर्ग ने ननिहाल में रह रहे बालक के कारण उसके परिवार को आ रहीं कथित समस्याओं के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि क्षिप्रा थाना क्षेत्र में सात अप्रैल की रात श्रेयांश चौधरी (चार वर्ष) की हत्या करने के आरोप में उसके परनाना शोभाराम चौधरी (80) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रेयांश की मां नीतू अपने पति से विवाद के चलते पिछले दो साल से मायके में चार साल के बेटे के साथ रह रही थी और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "मायके वाले नीतू और उसके बेटे को बोझ समझ रहे थे। वे नीतू को मानसिक रूप से परेशान करते थे और ताना भी मारते थे कि उसका बेटा बड़ा होने पर मायके की संपत्ति में हिस्सेदार हो जाएगा।" उन्होंने कहा, "नीतू के परदादा शोभाराम ने देखा कि उसके परनाती श्रेयांश के कारण उसके परिवार में बहुत दिक्कत हो रही है और घर में आए दिन झगड़े का माहौल बना रहता है।

शोभाराम को लगा कि अगर बच्चा मर जाएगा, तो ये दिक्कतें जड़ से खत्म हो जाएंगी।" पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रेयांश रोज रात को अपने परनाना शोभाराम के साथ ही सोता था। उन्होंने कहा, "शोभाराम ने सात अप्रैल की रात चादर की तह बनाई और इसे बच्चे के मुंह पर रखकर उसका दम घोंट दिया।

यह वही चादर थी जिसे ओढ़कर शोभाराम सोता था।" वासल के मुताबिक, पुलिस ने मृत बालक के ननिहाल पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ के आधार पर शोभाराम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Web Title: Indore A month and a half ago four-year old boy killed 80-year old grandfather Shobharam Chaudhary folded sheet suffocated him placing child's mouth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे