इंदौरः एसएएफ में तैनात 45 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या, 17 साल की नाबालिग बेटी और उसका दोस्त गायब

By मुकेश मिश्रा | Updated: December 17, 2020 15:15 IST2020-12-17T15:13:33+5:302020-12-17T15:15:00+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के रुक्मणी नगर में एसएएफ आरक्षक और उसकी पत्नी की हत्या बदमाशों ने कर दी. ज्योति प्रसाद मरीमाता के पास स्थित एसएफ की 15वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे.

Indore 45-year old policeman SAF his wife killed 17-year-old minor daughter and her friend missing | इंदौरः एसएएफ में तैनात 45 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या, 17 साल की नाबालिग बेटी और उसका दोस्त गायब

हत्या की पीछे की वजह पुलिस तलाश कर रही है. वही लापता बेटी की भी तलाश जारी है.

Highlightsज्योति प्रसाद शर्मा अपनी पत्नी नीलम शर्मा और एक बेटा बेटी के साथ रहते थे.पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है.शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

इंदौरःमध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के रुक्मणी नगर में अज्ञात बदमाशों ने मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में तैनात 45 वर्षीय आरक्षक और उसकी पत्नी की हत्या कर दी.

हत्या घर के अन्दर की गई, वही 17 साल की बेटी गायब है. घटना का पता तब चला जब मकान के दूसरे हिस्से में अपने दादा-दादी के पास सोया बेटा उठ कर आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हत्या की पीछे की वजह पुलिस तलाश कर रही है. वही लापता बेटी की भी तलाश जारी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में आरक्षक की नाबालिग बेटी और उसका दोस्त जांचकर्ताओं के शक के घेरे में हैं. ये दोनों सनसनीखेज वारदात के बाद से ही गायब हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने बताया कि एसएएफ के आरक्षक ज्योति प्रसाद शर्मा (45) और उनकी पत्नी नीलम शर्मा (43) के खून से सने शव उनके एरोड्रम क्षेत्र स्थित घर में मिले.

एएसपी ने मौका-ए-वारदात के मुआयने के बाद बताया कि दोहरे हत्याकांड को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया, चौबे ने बताया, "चश्मदीदों के मुताबिक, एसएएफ आरक्षक की 17 वर्षीय बेटी बृहस्पतिवार तड़के अपने घर के बाहर टहल रही थी, जबकि उसके घर से चीखें सुनाई पड़ रही थीं."

उन्होंने बताया, "पड़ोसियों और नाबालिग लड़की के घर के पास ही रहने वाले उसके दादा-दादी ने इन चीखों का सबब पूछा, तो लड़की ने जवाब दिया कि उसके माता-पिता लड़ रहे हैं." एएसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से एसएएफ आरक्षक की बेटी और उसका दोस्त गायब हैं.

इसी वजह से वे शक के घेरे में आ गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है, उन्होंने यह भी बताया कि महीने भर पहले एसएएफ आरक्षक का उसकी बेटी के दोस्त से विवाद हो गया था. एएसपी ने बताया कि एसएएफ आरक्षक और उसकी पत्नी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Web Title: Indore 45-year old policeman SAF his wife killed 17-year-old minor daughter and her friend missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे