इंदौरः युवती ने शादी से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने बीच-बचाव कर रहा 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की, गुस्साए लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर विरोध जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2023 20:48 IST2023-02-09T20:47:43+5:302023-02-09T20:48:26+5:30

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी सुरेश हातेकर ने बताया कि राहुल यादव (23) ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती पर बुधवार देर शाम कथित रूप से इसलिए देशी कट्टा तान दिया क्योंकि उसने उससे शादी से इनकार कर दिया था।

Indore 20-year old youth shot dead mad lover in railway station premises angry people protested reach police control room | इंदौरः युवती ने शादी से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने बीच-बचाव कर रहा 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की, गुस्साए लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर विरोध जताया

घटना के बाद यादव अपने परिवार समेत फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

Highlightsयुवती के साथ मौजूद उसके सहकर्मी संस्कार वर्मा (20) ने जब बीच-बचाव किया।पिस्तौल का घोड़ा दबा दिया और गोली वर्मा के सिर में लगी।घटना के बाद यादव अपने परिवार समेत फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

इंदौरः इंदौर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक सिरफिरे आशिक द्वारा 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने पर गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर विरोध जताया। चश्मदीदों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

 

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी सुरेश हातेकर ने बताया कि राहुल यादव (23) ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती पर बुधवार देर शाम कथित रूप से इसलिए देशी कट्टा तान दिया क्योंकि उसने उससे शादी से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि शहर के एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ मौजूद उसके सहकर्मी संस्कार वर्मा (20) ने जब बीच-बचाव किया।

तो आग-बबूला यादव ने पिस्तौल का घोड़ा दबा दिया और इससे चली गोली वर्मा के सिर में लगी। हातेकर ने बताया कि बुरी तरह घायल वर्मा ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद यादव अपने परिवार समेत फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

दरोगा ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

पुलिस के एक उप निरीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी। पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह (45) ने बुधवार देर रात अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार घटना के समय उप निरीक्षक सिंह की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे। सिंह सहारनपुर में तैनात था और दो दिन की छुट्टी लेकर यहां आया था। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि इंद्रजीत छुट्टी लेकर दो दिन पहले मेरठ आया था क्योंकि उसके परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होना था।

Web Title: Indore 20-year old youth shot dead mad lover in railway station premises angry people protested reach police control room

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे