भारतीय वायुसेना की अधिकारी का कुछ लोगों ने किया पीछा, एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 9, 2020 02:10 PM2020-03-09T14:10:04+5:302020-03-09T14:10:04+5:30

एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली पीडि़त अधिकारी जोधपुर के वायुसेना स्टेशन की हेलीकॉप्टर इकाई में तैनात है। पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार रात को घर लौटते समय कुछ लोगों ने कार से उनका पीछा किया।

Indian Air Force officer chased by some people, one arrested | भारतीय वायुसेना की अधिकारी का कुछ लोगों ने किया पीछा, एक गिरफ्तार

आरोपियों ने भद्दी टिप्पणियों के साथ ही महिला सैन्य अधिकारी की तरफ अश्लील इशारे भी किए।

Highlightsभारतीय वायुसेना की महिला फ्लाइंग अफसर का पीछा करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार । दो अन्य आरोपी दिल्ली फरार हो गए हैं, जिनकी पहचान हो गई है।

जोधपुर: भारतीय वायुसेना की एक महिला फ्लाइंग अफसर का कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा कार से पीछा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भद्दी टिप्पणियों के साथ ही महिला सैन्य अधिकारी की तरफ अश्लील इशारे भी किए।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। रत्नादा पुलिस थाने के प्रभारी जुल्फिकार अली ने बताया कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली पीडि़त अधिकारी जोधपुर के वायुसेना स्टेशन की हेलीकॉप्टर इकाई में तैनात है।

पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार रात को घर लौटते समय कुछ लोगों ने कार से उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि अधिकारी एक दुकान पर भी रुकीं लेकिन आरोपी नहीं गए और उन पर भद्दी टिप्पणियों के साथ ही अश्लील इशारे भी किए। इसके बाद पीड़िता अधिकारियों के मेस में गईं और वहां मौजूद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर रविवार रात को आरोपी धीमाराम बिश्नोई (21) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपी दिल्ली फरार हो गए हैं, जिनकी पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं। 

Web Title: Indian Air Force officer chased by some people, one arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे