बिहारः ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ के लगे आरोप, ऐसे हुई कार्रवाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 17:11 IST2018-02-21T16:59:53+5:302018-02-21T17:11:01+5:30
राम बाबू को जिस हॉस्टल से गिरफ्तार किया है वह उसी हॉस्टल के मुख्य मेंटॉर है और पीड़िता यहीं से मेडिकल की पढ़ाई कर तैयारी कर रही थी।

बिहारः ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ के लगे आरोप, ऐसे हुई कार्रवाई
पटना, 21 फरवरी। बिहार की राजधानी में बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर सिक्किम की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप था। बताया जा रहा है कि पुलिस की विशेष टीम ने अल सुबह एकलव्य सुपर-50 के हॉस्टल से उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपी 2005 बैच के आईआरएस अधिकारी है।
खबरों के अनुसार, राम बाबू को जिस हॉस्टल से गिरफ्तार किया है वह उसी हॉस्टल के मुख्य मेंटॉर है और पीड़िता यहीं से मेडिकल की पढ़ाई कर तैयारी कर रही थी। मामला सामने आने के बाद सब हैरान रह गए। छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर पटना के दीघा थाना में देर रात केस दर्ज कराया गया था।
मामले को लेकर सिक्किम सरकार ने गंभीरता दिखाई और बिहार सरकार से तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जिसके बाद बिहार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलसुबह कार्रवाई कर आरोपी कमिश्नर को गिरफ्तार किया। कहा जा रहा कि पीड़िता के पिता सिक्किम में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां भारी संख्या में सिक्किम से आए छात्र पढ़ाई कर तैयारी करते हैं क्योंकि सिक्किम सरकार और एकलव्य सुपर-50 कोचिंग के एक एमओयू है।