यूपी में सुहागरात के दिन लड़ाई के बाद दूल्हे के सिर पर दूल्हन ने मारा रॉड, 20 हजार रुपये व जेवर लेकर फरार

By अनुराग आनंद | Published: March 21, 2021 11:37 AM2021-03-21T11:37:45+5:302021-03-21T11:40:14+5:30

उत्तर प्रदेश में सुहागरात के दिन ही दूल्हन ने लड़ाई के बाद दूल्हे के सिर पर रॉड से हमला कर दिया और इसके बाद जेवर व पैसे लेकर फरार हो गई। 

In UP the bride escaped by hitting a rod on the groom's head on wedding day night | यूपी में सुहागरात के दिन लड़ाई के बाद दूल्हे के सिर पर दूल्हन ने मारा रॉड, 20 हजार रुपये व जेवर लेकर फरार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार को दुल्हन ने दूल्हे पर कथित तौर पर लोहे के रॉड से हमला किया। आरोप है कि घटना के बाद महिला 20,000 रुपये नकदी व 2 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गई।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सुहागरात के दिन नवविवाहित पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि नवविवाहिता ने लोहे के रॉड से अपने पति के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद कथित रूप से नकदी और गहने लेकर वह वहां से फरार हो गईं।  

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, घटना के बाद नवविवाहित लड़के को अपने मरहम-पट्टी कराना पड़ा। वहीं, मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया और गंभीरता से दोनों पक्षों से सवाल जवाब किया गया।

बता दें कि मंगलवार को दुल्हन ने दूल्हे पर कथित तौर पर लोहे के रॉड से हमला किया। आरोप है कि घटना के बाद महिला 20,000 रुपये नकदी व 2 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गई। पीड़ित का कहना है कि महिला हरिद्वार की रहने वाली है।

15 मार्च को महिला से शख्स ने एक मंदिर में शादी की थी-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 मार्च को महिला से शख्स ने एक मंदिर में शादी की। शादी के बाद नवविवाहित दंपति बिजनौर के खुर्दा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने सभी रस्में निभाईं और उनका स्वागत किया।

शौच जाने का बहाना कर फरार हो गईं-

नविवाहित पति ने कहा कि अपनी पत्नी के इरादों पर संदेह नहीं करते हुए, उसने माना कि वह अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहा है। हालांकि, इसके बाद ही किसी बात पर दोनों में 17 मार्च को विवाद हुआ, जिसके बाद महिला रात में हमला करने के बाद शौच जाने का बहाना कर फरार हो गईं। 

दूल्हे ने इस घटना के बाद ये कहा-

शख्स ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि वास्तव में मेरे साथ क्या हो रहा है। अचानक मेरी पत्नी ने मुझे एक कुंद वस्तु से पीटना शुरू कर दिया। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले  मैं बेहोश हो गया। बाद में, मुझे पता चला कि वह गहने और 20,000 रुपये नकद लेकर भाग गई।"

जानें बिजनौर के एसपी धर्मवीर सिंह ने क्या कहा-

इस मामले में बिजनौर के एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि उन्हें गुरुवार को इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति व परिवार के बयान के आधार पर आधिकारिक शिकायत दर्ज करनी बाकी है। दूल्हे का परिवार के आरोप के जांच के लिए शादी करवाने वाले शख्स से पूछताछ किया जाएगा।

Web Title: In UP the bride escaped by hitting a rod on the groom's head on wedding day night

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे