UP Ki Taja Khabar: नोएडा में सुंदर भाटी गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या सहित दर्जन भर मामले हैं दर्ज

By भाषा | Updated: July 17, 2020 12:50 IST2020-07-17T12:50:56+5:302020-07-17T12:50:56+5:30

यूपी के दो इनामी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गिरोह के दो बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें बदमाशों के पैर में लगी है।

in UP Noida Two rewarded criminal Sundar Bhati gang arrested | UP Ki Taja Khabar: नोएडा में सुंदर भाटी गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या सहित दर्जन भर मामले हैं दर्ज

नोएडा में सुंदर भाटी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsकुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गिरोह के दो बदमाशों की थाना सूरजपुर पुलिस से बीती रात को मुठभेड़ हो गई। इनमें से एक बदमाश 50 हजार रुपये का जबकि दूसरा बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है।

नोएडा: कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गिरोह के दो बदमाशों की थाना सूरजपुर पुलिस से बीती रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। इनमें से एक बदमाश 50 हजार रुपये का जबकि दूसरा बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को बीती रात को सूचना मिली की एक ब्रेजा कार में सवार होकर कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक ब्रेजा कार में सवार होकर बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस पर गोलियां चला दी। डीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली योगेश उर्फ कारतूस और कपिल भाटी नामक दो बदमाशों के पैर में लगी है। दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि योगेश की गिरफ्तारी पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था जबकि कपिल भाटी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि ये बदमाश इससे पूर्व हत्या, हत्या के प्रयास, गैगस्टर एक्ट तथा रंगदारी के दर्जन भर मामलों में वांछित हैं। गिरफ्तार बदमाशों में योगेश ने वर्ष 2013 में जनपद बिजनौर में कुख्यात गैंगस्टर नंदू उर्फ रावण की पुलिस हिरासत में हत्या की थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने 12 मई को देवला गांव के रहने वाले महिपाल नामक व्यक्ति के घर पर दर्जनों राउंड गोली चलाई थी। इस घटना से ग्रेटर नोएडा में दहशत फैल गई थी। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लूटी गई एक ब्रेजा कार, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि ये बदमाश कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। इन लोगों ने सुंदर भाटी के इशारे पर कई जघन्य वारदातों को अंजाम दिया है। 

Web Title: in UP Noida Two rewarded criminal Sundar Bhati gang arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे