चिकन करी के लिए पत्नी को मारने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने ढाई साल फरारी के बाद पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए क्या था पूरा वाकया
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2022 16:20 IST2022-12-05T16:16:14+5:302022-12-05T16:20:49+5:30
तमिलनाडु के गुडलूर स्थित मेप्पदीरिपोन की रहने वाली फरजाना की हत्या उसके पति अब्दुल समद ने केवल इस कारण कर दी थी क्योंकि उसने खाने में चिकन करी नहीं बनाई थी। समद 18 जून, 2020 को किये वारदात के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस ने ढाई साल उसका पीछा किया और आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
गुडलूर: तमिलनाडु में महज चिकन करी के लिए पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले फरार हत्यारे पति को पुलिस ने वारदात के ढाई साल बाद आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस संबंध में गुडलूर पुलिस ने बताया कि मेप्पदीरिपोन की रहने वाली फरजाना की हत्या उसके पति अब्दुल समद ने केवल इस कारण कर दी थी क्योंकि उसने खाने में चिकन करी नहीं बनाई थी। अब्दुल समद ने 18 जून 2020 को मेप्पदीरिपोन में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अब जाकर बीते रविवार को उसे चूरलमाला से गिरफ्तार किया है।
साल 2020 में फरजाना की हत्या के बाद उसके परिजनों ने फरार पति समद पर हत्या का आरोप लगाया था। फरजाना के पिता ने 18 जून को ही पुलिस में शिकायत की थी कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी है और आरोप से बचने के लिए उसके शव को फंदे से टांग दिया है। इस संबंध में गुडलूर पुलिस के डीएसपी पीके महेश कुमार की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम लगातार समद को ट्रैक करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी और रविवार शाम पांच बजे उन्होंने अब्दुल समद को चूरलमाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में डीएसपी पीके महेश कुमार ने बताया कि अब्दुल समद ने 18 जून, 2020 को अपनी 21 साल की पत्नी फरजाना की गुडलुर 2 मील दूर मेप्पदीरिपोन में हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए उसे छत की कड़ी से लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही फरजाना के पिता अब्दुल्ला फौरन गुडलुर के मजिस्ट्रेट अदालत में पहुंचे और दामाद द्वारा बेटी की हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है, उसे उनके दामाद ने ही दहेज की लालच में मार दिया है। इधर फरजाना के पिता अब्दुल्ला ने जैसे ही अब्दुल समद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई वो फरार हो गया, उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फरज़ाना के पिता अब्दुल्ला ने 15 अग्सत 2017 को अपनी बेटी का निकाह अब्दुल समद के साथ किया था। अब्दुल्ला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने बतौर दहेज साल 2019 में उन्होंने अब्दुल समद को गुडलुर टाउन के रीगल कॉम्प्लेक्स में आईट्यून्स नाम से एक मोबाइल स्टोर खुलवाकर दिया। अब्दुल्ला के मुताबिक उनका दामाद बेटी फरजाना को दहेज के लिए तंग किया करता था और 2019 में उनकी बेटी गर्भवती थी। इसलिए बेटी की सलामती के लिए उन्होंने अपने पैसे से अब्दुल को वह दुकान खुलवाकर दी। लेकिन उसके बाद भी वो दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करता रहा और अंत में 18 जून, 2020 को उसने फरजाना का कत्ल कर दिया।
इसके साथ ही पीड़िता के पिता अब्दुल्ला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि चूंकि उस समय कोविड फैला हुआ था। इसलिए कारण वो लगातार बेटी के संपर्क में नहीं रह पाते थे और इसी बात का फायदा उठाकर अब्दुल ने उनकी बेटी को मार डाला। वहीं पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि अब्दुल ने 18 जून 2020 को फरजाना की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि फरजाना ने उसके लिए उस दिन चिकन करी नहीं बनाया था।
चिकन करी बनाने को लेकर दोनों के बीच काफी तीखा विवाद हुआ और कहासुनी के दौरान अब्दुल ने फरजाना का गला घोंट दिया। उसके बाद उसकी लाश को कमरे की छत से लगी कड़ी से लटका दिया ताकि सभी इसे आत्महत्या का मामला समझें। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब्दुल समद को गुडलूर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने समद को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।