बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे 13 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: September 19, 2022 04:35 PM2022-09-19T16:35:46+5:302022-09-19T16:36:53+5:30

हथियारों से लैस करीब एक दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंदूक की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी।

In Muzaffarpur Bihar fearless criminals robbed 13 lakh rupees from the bank in broad daylight police engaged in investigation | बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे 13 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

बिहार: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे 13 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

Highlightsअपराधियों के हाथों में हथियार देख बैंक में मौजूद लोगों ने विरोध का साहस नहीं दिखा सके।अपराधियों ने कैश काउंटर से 13 लाख लूट लिया।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

पटना: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों पर लगाम लगा पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके में हथियारबंद तीन अपराधियों ने दिन-दहाडे बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां आईसीसीआई बैंक से 13 लाख रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने। लूट की इस घटना को जिस वक्त अंजाम दिया गया, उस वक्त काफी संख्या में बैंक में ग्राहक मौजूद थे। 

मामले की जानकारी मिलते के साथ ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस करीब एक दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंदूक की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी। अपराधियों के हाथों में हथियार देख बैंक में मौजूद लोगों ने विरोध का साहस नहीं दिखा सके। वहीं अपराधियों ने कैश काउंटर से 13 लाख लूट लिया। 

उनके जाने के बाद बैंक की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पूरे इलाके को सील कर सघन छापेमारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि प्रतिदिन पुलिस के द्वारा रूटीन चेकअप किया जाता है, लेकिन रूटीन चेकअप के दौरान भी बैंक की सुरक्षा में कमी पाई गई। गेट और ग्रिल की व्यवस्था पुख्ता नहीं होने के बावजूद रूटीन चेकअप में आए पदाधिकारी ने बैंक मैनेजर को लिखित और मौखिक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की हिदायत देकर चल पड़े। थोड़ी देर बाद बैंक लूटने की सूचना भी आ गई। 

Web Title: In Muzaffarpur Bihar fearless criminals robbed 13 lakh rupees from the bank in broad daylight police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे