मध्य प्रदेश में विशेष सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेट ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

By भाषा | Updated: August 15, 2020 15:20 IST2020-08-15T15:20:51+5:302020-08-15T15:20:51+5:30

 मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल की 26 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

in MP Deputy Commandant of Special Armed Forces shot himself with his service revolver | मध्य प्रदेश में विशेष सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेट ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

विशेष सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेट ने गोली मारकर की आत्महत्या

Highlightsमध्य प्रदेश एसएएफ 26 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस लाइन कैंट स्थित अपने सरकारी आवास के बाहर खुद को गोली मार ली।

गुना: मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की 26 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट ने यहां शुक्रवार सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विजय कुमार सोनी (59) एसएएफ में डिप्टी कमांडेट के पद पर पदस्थ थे।

शुक्रवार सुबह उन्होंने पुलिस लाइन कैंट स्थित अपने सरकारी आवास के बाहर खुद को गोली मार ली। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का कारण सोनी का अवसाद में होना सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि सोनी की पत्नी की मौत पांच माह पहले ही कैंसर से हो गयी थी। इसके बाद वह लगातार दुखी रहने लगे थे। उनका बेटा राजस्थान में तथा बेटी विवाह के बाद बेंगलुरु में रह रही है। सोनी यहां अकेले रहते थे। इस कारण वह लगातार अवसाद में थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने सरकारी आवास के बाहर आये और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Web Title: in MP Deputy Commandant of Special Armed Forces shot himself with his service revolver

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे