मथुरा में सांड ने वृद्ध किसान पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 20, 2020 13:21 IST2020-01-20T13:21:01+5:302020-01-20T13:21:01+5:30
खेत पर निराई करने पहुंचे 65 वर्षीय किसान मोहन सिंह ने जब देखा कि एक सांड़ खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर रहा है तो उन्होंने डण्डा लेकर उसे भगाने का प्रयास किया। इस पर सांड़ भड़क गया और उसने किसान पर हमला करते हुए सींग घुसाकर उन्हें न केवल पटका बल्कि लगातार उठा-उठा कर पटकने लगा।

मथुरा में सांड ने वृद्ध किसान पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोसीकलां क्षेत्र के एक गांव में खेत में फसल बर्बाद कर रहे सांड को भगाने का प्रयास करने पर सांड़ ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला। कोसीकलां पुलिस के अनुसार यह मामला हुलवाना गांव का है।
खेत पर निराई करने पहुंचे 65 वर्षीय किसान मोहन सिंह ने जब देखा कि एक सांड़ खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर रहा है तो उन्होंने डण्डा लेकर उसे भगाने का प्रयास किया। इस पर सांड़ भड़क गया और उसने किसान पर हमला करते हुए सींग घुसाकर उन्हें न केवल पटका बल्कि लगातार उठा-उठा कर पटकने लगा।
हमले में बुरी तरह घायल सिंह की पुकार सुन कर आसपास के किसानों ने सांड़ को भगाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर पहुंचने पर ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।