मध्य प्रदेश में पत्रकार को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

By भाषा | Updated: July 23, 2020 15:45 IST2020-07-23T15:45:22+5:302020-07-23T15:45:22+5:30

मध्य प्रदेश में एक पत्रकार को गोली मारी दी गई जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ सेंदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

in Madhya Pradesh Journalist shot died during treatment | मध्य प्रदेश में पत्रकार को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

पत्रकार को गोली मारी, उपचार के दौरान मौत

Highlightsजिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक पत्रकार पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला किया और उसके बाद गोली मार दी।सात लोगों के खिलाफ सेंदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

निवाड़ी: जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर पुतरीखेरा गांव में बुधवार शाम एक पत्रकार पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर लाठियों से हमला किया और उसके बाद गोली मार दी, गंभीर हालत में अस्पताल में पत्रकार की मौत हो गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलराम सिंह परिहार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पत्रकार सुनील तिवारी (35) हत्या मामले में अवधेश तिवारी, नरेंद्र तिवारी और अनिल तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ सेंदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की सुनील से पुरानी रंजिश थी। परिहार ने बताया कि बुधवार शाम सुनील निवाड़ी से अपने भाई आशीष के साथ मोटरसायकिल से अपने गांव पुतरीखेरा जा रहे थे। तभी गांव से कुछ पहले आरोपियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और बाद में सुनील को गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि हमले के बीच आशीष मौके से भागकर गांव आया और अपने परिजन को लेकर वापस घटनास्थल पर पहुंचा जहां सुनील की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि सुनील को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिहार ने बताया कि सुनील की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी।

उल्लेखनीय है कि सुनील ने करीब दो माह पहले तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव को आवेदन देकर आरोपियों से जान का खतरा होने की बात कही थी। सुनील, ग्वालियर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के निवाड़ी जिले के प्रतिनिधि थे। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Web Title: in Madhya Pradesh Journalist shot died during treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे