कोलकाता में 12 किलोग्राम वजन का हाथी और बाघ के दांत जब्त, कीमत 1.14 करोड़

By भाषा | Updated: July 31, 2019 13:59 IST2019-07-31T13:59:05+5:302019-07-31T13:59:05+5:30

एक खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई के जवानों ने रविवार को सियालदह रेलवे स्टेशन पर गिरोह के सरगना के रूप में मुस्लिमा बेगम और उसके पति हबीबुल्ला को गिरफ्तार किया और बेगम के पास से 4.27 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत बरामद किए।

In Kolkata, elephant weighing 12 kg and seized tiger teeth, worth 1.14 crore | कोलकाता में 12 किलोग्राम वजन का हाथी और बाघ के दांत जब्त, कीमत 1.14 करोड़

सरगना के रूप में मुस्लिमा बेगम और उसके पति हबीबुल्ला को गिरफ्तार किया।

Highlightsडीआरआई ने कहा कि वह असम से माल लेकर आई थी और अपने पति को सौंपने वाली थी।कोलकाता, सिलिगुढ़ी और गुवाहाटी इकाइयों में एजेंसी द्वारा दर्ज कई मामलों में हबीबुल्लाह वांछित था।

कोलकाता में करीब 12 किलोग्राम वजन का हाथी दांत और बाघ के पांच दांत बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये आंकी गई है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई के जवानों ने रविवार को सियालदह रेलवे स्टेशन पर गिरोह के सरगना के रूप में मुस्लिमा बेगम और उसके पति हबीबुल्ला को गिरफ्तार किया और बेगम के पास से 4.27 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत बरामद किए।’’

डीआरआई ने कहा कि वह असम से माल लेकर आई थी और अपने पति को सौंपने वाली थी और इससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोलकाता, सिलिगुढ़ी और गुवाहाटी इकाइयों में एजेंसी द्वारा दर्ज कई मामलों में हबीबुल्लाह वांछित था।

उस पर कुल 6.01 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 48.79 किलोग्राम वजन वाले हाथी दांत और हाथीदांत की मूर्तियां तस्करी करने का आरोप है।’’ 

Web Title: In Kolkata, elephant weighing 12 kg and seized tiger teeth, worth 1.14 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे