प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ा, चली गई जान, भीड़ ने इतना मारा कि हुई मौत, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 9, 2022 15:17 IST2022-09-09T15:10:31+5:302022-09-09T15:17:45+5:30

कटिहार के फलका प्रखंड स्थित महेशपुर गांव में लोगों ने एक प्रेमी को इस कदर मारा की उसकी मौत हो गई। मृत प्रेमी गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था।

In Katihar, Bihar, the lover had to meet his girlfriend, lost his life, the mob killed so much, know the whole matter | प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ा, चली गई जान, भीड़ ने इतना मारा कि हुई मौत, जानिए पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकटिहार में भीड़ ने एक प्रेमी की इस वहशी तरीके से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई हैमृत प्रेमी नदीम और उसकी प्रेमिका कटिहार जिले के फलका प्रखंड स्थित महेशपुर गांव के रहने वाले थे नदीम की हत्या का खुलासा तब हुआ जब उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

कटिहार: प्रेमिका से मिलना एक प्रेमी को इस कदर भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। भीड़ ने प्रेमी की इस वहशी तरीके से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पिटाई से शामिल लोगों द्वारा मृत युवक की मौत के मामले को भी दबाने की कोशिश हुई लेकिन आरोपी उस वक्त अपनी ही जाल में फंस गये, जब उनके द्वारा की गई युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उसके बाद तो पूरे इलाके में भारी बवाल मच गया। खबरों के अनुसार यह खौफनाक वारदात कटिहार जिले के फलका प्रखंड स्थित महेशपुर गांव का है। जहां गांव के लोगों मिलकर एक युवक को रस्सी से बांधकर इस कदर मारा कि उसकी मौत हो गई। हत्यारों का अपराध तब उजागर हुआ जब सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार मृत युवक नदीम भी महेशपुर चकला कुंआ गांव का रहने वाला था और उसकी उम्र महज 18 साल थी। मृत नदीम को पड़ोस की एक लड़की से प्यार हो गया था। दोनों के बीच यह संबंध बीते कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है। नदीम ने पड़ोस में रहने वाली लड़की को मिलने के लिए गांव के पास स्थित एक सुनसान जगह पर बुलाया था।

लड़की नदीम के बुलावे पर तयशुद जगह पर पहुंच भी गई। तब तक गांव के कुछ लोगों को नदीम की इस हरकत के बारे में पता चला और गांव के कुछ लोग लाठी-डंडे के लेकर वहां पहुंचे और दोनों को रंगेहथ पकड़ लिया। गांववालों ने नदीम से जब पूछताछ की तो उसने कुछ ऐसी बात कह दी कि गांव के लोगों को वो बात बेहद नागवार गुजरी और लोगों ने उसके पकड़कर रस्सी से बांध दिया और फिर लाठी-डंडों से जमकर मारा। इस दौरान भीड़ में ही किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। गांव के लोगों ने गुस्से में नदीम को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

उसके बाद हमलावर गांव के लोग उसे उसी अवस्था में छोड़कर वहां से चले गये। नदीम के घरवालों को किसी तरह घटना की जानकारी हुई, उसके बाद वो लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए पूर्णिया की ओर निकले, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं है औऱ न ही नदीम के परिजनों ने उसकी हत्या को लेकर कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि उनके संज्ञान में नदीम की पिटाई का वायरल वीडियो आया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वो जांच के बाद घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Web Title: In Katihar, Bihar, the lover had to meet his girlfriend, lost his life, the mob killed so much, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे