कश्मीर: PAK का ड्रग्स रैकेट चला रहे थे 5 पुलिसकर्मी, गिरफ्तार हुए लोगों में कारोबारी-ठेकेदार और नेता भी शामिल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 23, 2022 08:37 PM2022-12-23T20:37:04+5:302022-12-23T20:42:18+5:30

पुलिस ने कुपवाड़ा और बारामूला के विभिन्न इलाकों से से इस रैकेट से जुड़े 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

In Kashmir 5 policemen were running PAK's drugs racket businessmen-contractors and leaders were also among those arrested | कश्मीर: PAK का ड्रग्स रैकेट चला रहे थे 5 पुलिसकर्मी, गिरफ्तार हुए लोगों में कारोबारी-ठेकेदार और नेता भी शामिल

कश्मीर: PAK का ड्रग्स रैकेट चला रहे थे 5 पुलिसकर्मी, गिरफ्तार हुए लोगों में कारोबारी-ठेकेदार और नेता भी शामिल

Highlightsगिरफ्तार लोगों में 5 पुलिसकर्मी हैं।इसके अलावा एक स्थानीय नेता, एक ठेकेदार और एक कारोबारी भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है। पुलिस ने 2 किलो हेरोइन भी बरामद की है।

जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ड्रग्स की यह तस्करी पाकिस्तान के जरिए हो रही थी। पुलिस ने कुपवाड़ा और बारामूला के विभिन्न इलाकों से से इस रैकेट से जुड़े 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 5 पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा एक स्थानीय नेता, एक ठेकेदार और एक कारोबारी भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है। 

पुलिस ने 2 किलो हेरोइन भी बरामद की है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया है, "इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, भले ही वे किसी भी विभाग के हों। हम ड्रग्स की इस चुनौती से उसी तरह निपटेंगे जैसे हमने आतंकवाद की चुनौती का सामना किया है।"

कुपवाड़ा के एसएसपी युगल मन्हास ने मॉड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक पोल्ट्री दुकान के मालिक के बारे में सूचना मिली थी कि उसके घर में कुछ नशीला पदार्थ है। इसके बाद उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जाँच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार पोल्ट्री दुकान का मालिक ड्रग्स तस्करी के एक बड़े समूह का हिस्सा था। 

गिरफ्तार व्यक्ति ने कुछ ड्रग पेडलर्स और बारामूला जिले के कुछ सहयोगियों के नाम का खुलासा किया था। एसएसपी ने बताया कि इस ड्रग्स तस्करी रैकेट के भंडाफोड़ होने से कश्मीर में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की सीधी संलिप्तता फिर से उजागर हुई है। दरअसल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर शाकिर अली खान भारत में अपने बेटे तहमीद खान को नशीले पदार्थों का आपूर्ति करता था।

Web Title: In Kashmir 5 policemen were running PAK's drugs racket businessmen-contractors and leaders were also among those arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे