दिल्ली के लोधी एस्टेट में फायरिंग, CRPF सब इंस्पेक्टर ने पहले अपने सीनियर को मारी गोली, फिर किया सुसाइड
By प्रिया कुमारी | Updated: July 25, 2020 09:27 IST2020-07-25T08:02:24+5:302020-07-25T09:27:47+5:30
राजधानी दिल्ली के लोधी के 61नंबर कोठी में एक CRPF सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को गोली मार दी उसके बाद खुद को गोली मार ली।

CRPF सब इंस्पेक्टर ने पहले अपने सीनियर को मारी गोली
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोधी में एक CRPF सब इंस्पेक्टर ने दूसरे सीआरपीएफ जवान को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद मौके पर ही दोनों जवानों की मौत हो गई। फिलहाल घटना की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। लोधी का इलाका नई दिल्ली के संसदीय क्षेत्र में आता है यहां पर नेताओं से लेकर बड़े कारोबारियों का घर है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के देर रात 61 एस्टेट में गोलियों की चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही वहां आस-पास रहने वाले सांसद और कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा की दो जवान गोली लगने से बुरी तरह घायल है।
इससे पहले की उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में पता चला है कि CRPF सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच कुछ कहासुनी हुई थी और बात इतनी बढ़ गई थी कि सब इस्पेक्टर ने गोली मार दी। इस कांड में दोनों की मौत हो गई।
बता दें लोधी में 61 नंबर कोठी गृह मंत्रालय को आवंटित है, यहा सीआरपीएफ जवान रहते है, फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकि की तलाश जारी है। इस घटना के बाद लोग काफी हैरान है कि ऐसी क्या बात हो गई होगी कि गोली चलाने पर बात आ गई। पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है।