दिल्ली में 12 साल के छात्र को उसके सीनियर्स ने स्कूल में पीटा, 9 दिनों बाद बच्चे की अस्पताल में हुई मौत, पुलिस जुटी कार्रवाई में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 24, 2024 09:09 AM2024-01-24T09:09:28+5:302024-01-24T09:14:11+5:30

दिल्ली के सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों की पिटाई से घायल हुए 12 साल छात्र की अस्पताल में 9 दिनों की के बाद मौत हो गई।

In Delhi, a 12 year old student was beaten by his seniors in school, the child died in the hospital after 9 days, police took action | दिल्ली में 12 साल के छात्र को उसके सीनियर्स ने स्कूल में पीटा, 9 दिनों बाद बच्चे की अस्पताल में हुई मौत, पुलिस जुटी कार्रवाई में

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली के सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों की पिटाई से घायल हुए 12 साल छात्र की हुई मौतछात्र ने 9 दिनों तक अस्पताल में किया जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष, लेकिन नहीं बची जिंदगीछात्र पर स्कूल में बीते 11 जनवरी को हमला हुआ था और 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई है

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक जघन्य वारदात के कारण फिर से चर्चा में है। जी हां, अपराध की यह घटना उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके की है। जहां एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई कथित तौर पर पिटाई से घायल हुए 12 वर्षीय छात्र की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच चली 9 दिनों की लड़ाई के बाद आखिरकार मौत हो गई।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बीते सोमवार को बताया कि छात्र पर बीते 11 जनवरी को हमला हुआ था और इलाज के दौरान 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक छात्र के पिता राहुल शर्मा ने वारदात के बाद बताया कि उनके बेटे के साथ स्कूल में उसके सीनियर्स ने मारपीट की थी, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आयी थी। पीड़ित के पिचा शर्मा ने कहा, ‘‘कक्षा छठी में पढ़ने वाला मेरा बेटा 11 जनवरी को जब सरकारी स्कूल से घर लौटा तो वह बुरी तरह से लंगड़ा रहा था और उसे काफी दर्द भी हो रहा था। मैंने उससे इस बारे में पूछा, लेकिन वह चुप रहा।''

उसके बाद उन्होंने कहा, ‘‘उसकी तबियत ठीक नहीं थी तो हम उसे एक अस्पताल ले गए, जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं और कुछ दिन तक आराम करने के लिए कहा गया लेकिन घर आने पर उसकी हालत बिगड़ गई और फिर हम उसे लेकर रोहिणी के एक अस्पताल में ले गये।"

शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। इस संबंध में पिता ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई. वह सेना में भर्ती होना चाहता था। उसके सारे सपने टूट गए।''

इस वारदात के मामले में संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की और कहा, ‘‘हम चिकित्सकों के बोर्ड से बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''

Web Title: In Delhi, a 12 year old student was beaten by his seniors in school, the child died in the hospital after 9 days, police took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे