कचहरी में बदमाशों ने सेवानिवृत्त दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, पेंशन के 50,000 रुपये लूटकर फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 02:46 PM2019-10-05T14:46:57+5:302019-10-05T14:46:57+5:30

सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत एसआई कल्लू प्रसाद वर्मा (70) कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पेंशन की रकम निकालने आये थे।

In court, miscreants beat and kill retired SI, looting Rs 50,000 for pension and absconding | कचहरी में बदमाशों ने सेवानिवृत्त दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, पेंशन के 50,000 रुपये लूटकर फरार

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Highlightsसिंह ने बताया कि हमलावरों में शामिल रहे एक व्यक्ति को वर्मा के बेटे ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त दारोगा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

बांदा जिला मुख्यालय की कचहरी में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की शुक्रवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी और उनकी पेंशन के 50,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।

सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत एसआई कल्लू प्रसाद वर्मा (70) कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पेंशन की रकम निकालने आये थे। उनके साथ उनकी पत्नी और एक पुत्र भी थे। सिंह ने बताया कि हमलावरों में शामिल रहे एक व्यक्ति को वर्मा के बेटे ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त दारोगा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: In court, miscreants beat and kill retired SI, looting Rs 50,000 for pension and absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे