बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बेटे ने कर दी अपनी मां के प्रेमी की हत्या, शव को खेत में दफनाया, पुलिस ने किया खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 24, 2025 16:21 IST2025-05-24T16:18:48+5:302025-05-24T16:21:10+5:30

इस मामले में तुर्की थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अविनाश ने पूछताछ में अपनी मां के प्रेमी जीतू राम की हत्या की बात कबूल की है। 

In Bihar's Muzaffarpur district, a son killed his mother's lover, buried the body in the field, police revealed | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बेटे ने कर दी अपनी मां के प्रेमी की हत्या, शव को खेत में दफनाया, पुलिस ने किया खुलासा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बेटे ने कर दी अपनी मां के प्रेमी की हत्या, शव को खेत में दफनाया, पुलिस ने किया खुलासा

Highlightsअविनाश कुमार की 45 वर्षीय मां का मृतक जीतू राम के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा थाअविनाश इस रिश्ते का शुरू से विरोध करता था, लेकिन उसकी मां और जीतू राम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर दी। दरअसल, पुलिस ने छाजन गांव के एक खेत से दो दिन पहले दफनाया गया शव बरामद किया। जिसकी पहचान 26 वर्षीय जीतू राम के रूप में हुई। इस मामले में तुर्की थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अविनाश ने पूछताछ में अपनी मां के प्रेमी जीतू राम की हत्या की बात कबूल की है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि अविनाश कुमार की 45 वर्षीय मां का मृतक जीतू राम के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जीतू राम शादीशुदा था और एक पुत्री का पिता था, अपनी गर्भवती पत्नी के बावजूद अविनाश की मां से लगातार संपर्क में रहता था। अविनाश इस रिश्ते का शुरू से विरोध करता था, लेकिन उसकी मां और जीतू राम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

पुलिस के अनुसार, जीतू राम 7 मई से अपने घर से लापता था। उसकी पत्नी चंदा देवी ने 20 मई को तुर्की थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, जिसमें बताया गया कि जीतू का मोबाइल बंद है। दो दिन पहले खेत में काम करने गए ग्रामीणों की नजर दफनाए गए शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

शव की पहचान जीतू राम के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी अविनाश कुमार ने पुलिस को बताया कि 7 मई की देर रात जीतू राम उसकी मां से मिलने उनके घर के पास पहुंचा था। जब अविनाश ने उसे देखा, तो जीतू भागने लगा। अविनाश ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जीतू गिर गया। गुस्से में आकर अविनाश ने बांस से जीतू के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डर के मारे अविनाश ने घर से कुदाल लाकर जीतू के शव को पास के खेत में दफना दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Web Title: In Bihar's Muzaffarpur district, a son killed his mother's lover, buried the body in the field, police revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे