बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों ने की चौकीदार की गोली मारकर हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: October 29, 2022 10:15 IST2022-10-28T20:36:40+5:302022-10-29T10:15:32+5:30

मृतक चौकीदार की पहचान गुरुदेव पासवान के रूप में हुई है। जिस गांव में यह घटना हुई है उसी गांव में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ चन्द्रशेखर का पैतृक आवास है।

In Bihar's Madhepura district, criminals shot and killed a watchman | बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों ने की चौकीदार की गोली मारकर हत्या

बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों ने की चौकीदार की गोली मारकर हत्या

Highlightsदिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया हैग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले के छानबीन में जुटी

पटना: बिहार के मधेपुरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की मानें तो एक वारंटी को पकड़ने के दौरान उसने चौकीदार को गोली मार दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के भेलवा चौक के पास की है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। 

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक चौकीदार की पहचान गुरुदेव पासवान के रूप में हुई है। जिस गांव में यह घटना हुई है उसी गांव में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ चन्द्रशेखर का पैतृक आवास है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था। प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने के बाद चौकीदार गुरुदेव पासवान और चौकीदार अरविंद पासवान ड्यूटी पर मधेपुरा निकल रहे थे। इसी दौरान दोनों की कुछ लोगों से हाथापाई शुरू हो गई। 

अपराधियों को भारी पड़ता देख चौकीदार अरविंद पासवान मौके से फरार हो गया, लेकिन गुरुदेव पासवान को अपराधियों ने घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

गुस्साए लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने खुद घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अमित राम नाम के एक वारंटी को पकड़ने के दौरान यह घटना हुई है। 

अमित राम को पकड़ने के दौरान उसके साथ मौजूद दूसरे अपराधी ने चौकीदार को गोली मार दी। एसपी ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। 

Web Title: In Bihar's Madhepura district, criminals shot and killed a watchman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे