बिहार में अपराधियों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर जमीन कारोबारी सहित 5 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: July 22, 2023 03:50 PM2023-07-22T15:50:29+5:302023-07-22T15:52:23+5:30

अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों को शुक्रवार की देर शाम गोली मार दी। इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

In Bihar, criminals barged into advocate's house and shot 5 people, including a land dealer , 3 killed | बिहार में अपराधियों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर जमीन कारोबारी सहित 5 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

बिहार में अपराधियों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर जमीन कारोबारी सहित 5 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

Highlightsघटना नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाई मारवाड़ी हाईस्कूल के सामने अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डालर के घर में घटीबेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता के घर घुसकर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दीइस मामले की जांच में विशेष टीम जुटी है, पुलिस ने 6 स्पेशल टीम का गठन किया है

पटना: बिहार एकबार फिर से बेखौफ अपराधियों के तांडव से थर्राने लगा है। आपराधिक घटनाओं में हुए इजाफे से लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं। कोई ऐसा दिन नही बीत रहा है, जब बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम नही दे रहे हों। हत्या, बलात्कार और बैंक लूट के घटना तो सामान्य सी बात हो गई है।

इसी कड़ी में बेलगाम अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों को शुक्रवार की देर शाम गोली मार दी। इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाई मारवाड़ी हाईस्कूल के सामने अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डालर के घर में घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता के घर घुसकर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस मामले की जांच में विशेष टीम जुटी है। पुलिस ने 6 स्पेशल टीम का गठन किया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झड़प के दौरान गार्ड और अपराधियों के बीच 5 मिनट तक भिड़ंत हुई। 

वहीं घटना के बाद सभी टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य सीमावर्ती इलाके में छापेमारी चल रही है। घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले खोखा, कारतूस और ब्लड सैंपल की जांच कराई जा रही है। 

प्रारंभिक सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात शहर के बेला, मिठनपुरा, छाता चौक समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। इसमें शहर के एक बड़े प्रापर्टी डीलर समेत चार लोगों को विशेष टीम ने हिरासत में लिया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर मोबाइल सर्विलांस की टीम घटनास्थल के समीप का टावर डंपिंग कर संदिग्ध नंबरों की पहचान कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलमेट पहनकर अपराधी आए थे। 

इस घटना में आशुतोष और उनके बॉडीगार्ड निजामुद्दीन की मौत हो गई थी। जबकि, बॉडीगार्ड राहुल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर और तीसरे बॉडीगार्ड का इलाज अभी भी जारी है। इसमें ओंकार नाथ सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से 20 से अधिक खोखा बरामद किया गया है, जो संभवत: 9 एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा कि जमीन कारोबारी आशुतोष शाही एक मुकदमे के संबंध में अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डालर से परामर्श लेने उनके घर पर पहुंचे थे। अपराधियों का मुख्य टारगेट आशुतोष शाही थे। अपराधियों ने ऑटोमेटिक पिस्टल से घर के अंदर और बाहर लगभग 30 राउंड फायरिंग की थी।

Web Title: In Bihar, criminals barged into advocate's house and shot 5 people, including a land dealer , 3 killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे