एयर इंडिया की फ्लाइट पर चढ़ने वाला था शख्स, गुदा में छुपा रखा था 42 लाख का सोना, ऐसे पकड़ा गया

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2021 01:01 PM2021-09-29T13:01:20+5:302021-09-29T13:01:20+5:30

सीआईएसएफ ने इंफाल एयरपोर्ट पर एक ऐसे शख्स को पकड़ा जो अपने मलाशय में सोना छुपाकर ले जा रहा था। पकड़े गए सोने की कीमत 42 लाख रुपये है।

Imphal airport man caught with gold worth Rs 42 Lakh in rectum | एयर इंडिया की फ्लाइट पर चढ़ने वाला था शख्स, गुदा में छुपा रखा था 42 लाख का सोना, ऐसे पकड़ा गया

गुदा में छुपाकर सोना ला रहा शख्स पकड़ा गया

Highlightsइंफाल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों ने जांच के दौरान शख्स को पकड़ा।शख्स ने मलाशय में छुपा रखे थे गोल़्ड पेस्ट के चार पैकेट, वजन था 909.68 ग्राम।पकड़ा गया शख्स केरल का रहने वाला है और एयर इंडिया से इंफाल से दिल्ली जाने की तैयारी में था।

गुवाहाटी: इंफाल एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री से सोने के पेस्ट के चार पैकेट बरामद किए हैं। इसका वजन 909.68 ग्राम आंका गया और इसकी बाजार में कीमत करीब 42 लाख रुपये है।

इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यात्री अपने गुदा में इसे छुपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। सीआईएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर ने तलाश लेते समय महसूस किया कि यात्री मोहम्मद शरीफ के मलाशय के अंदर कोई धातु मौजूद है।

इस बारे में जब यात्री से पूछा गया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद शरीफ के शरीर के निचले हिस्से के एक्सरे के लिए उसे मेडिकल एग्जाम रूम ले जाया गया। इसके बाद ये खुलासा हुआ कि उसने गोल्ड पेस्ट छुपा रखा है। सच्चाई सामने आते देख शख्स ने अपना जूर्म कबूल कर लिया। इसके बाद कस्टम विभाग को सूचना दी गई।

गोल्ड पेस्ट लेकर इंफाल से दिल्ली आने की थी तैयारी

सामने आई जानकारी के अनुसार मोहम्मद शरीफ केरल के कोझीकोड का रहने वाला है। उसे इंफाल से दिल्ली के लिए दोपहर 2.40 की एयर इंडिया की फ्लाइट को पकड़ना था। बाद में उसे पूछताछ और आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर पर भी सोमवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई और कुवैत से लाया गया लगभग 1,588 ग्राम सोना बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की कुल कीमत लगभग 66.34 लाख रुपये है। 

कुवैत से शीशे के ढांचे में और दुबई से लोहे के हथौड़े में छिपाकर यह सोना लाया गया था। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Web Title: Imphal airport man caught with gold worth Rs 42 Lakh in rectum

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे