गोवा में पकड़े गये अवैध बांग्लादेशी नागरिक, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'अवैध कारोबार में थे संलिप्त, भेजा जाएगा वापस'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 25, 2022 02:50 PM2022-09-25T14:50:03+5:302022-09-25T14:53:04+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा पुलिस ने 20 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो गोवा में अवैध कारोबार करते थे और बिना किसी सत्यापित दस्तावेज के रह रहे थे।

Illegal Bangladeshi national caught in Goa, CM Pramod Sawant said, 'were involved in illegal business, will be sent back' | गोवा में पकड़े गये अवैध बांग्लादेशी नागरिक, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'अवैध कारोबार में थे संलिप्त, भेजा जाएगा वापस'

फाइल फोटो

Highlightsगोवा में 20 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया हैगिरफ्तार किये गये सभी विदेशी नागरिक अवैध कारोबार में संलिप्त थेगोवा पुलिस ने गृह मंत्रालय को इनकी फाइल भेजी है, आगे की कार्रवाई करने के लिए

पणजी:गोवा पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए करीब 20 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है, जो कई वर्षों से गोवा में रहकर अवैध कार्यों में संलिप्त थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोला पुलिस की एटीएस ने बताया कि वह अवैध तरीके से गोवा में रह रहे विदेशियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं।

इस संबंध में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा में 20 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो गोवा में अवैध कारोबार करते थे। इन लोगों के पास भारतीय पते, वोटर आईडी कार्ड नहीं थे। ऐसे और लोगों की तलाश की जाएगी। इनको बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। इस बारे में हमने गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया है।"

जानकारी के मुताबिक गोवा पुलिस इस समय विदेशी नागरिकों के सत्यापन का विशेष अभियान चला रही है। इस संबंध में गोवा एटीएस के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जो वैध दस्तावेजों के आधार पर यहां पर रह रहे हैं।

एटीएस के एसपी शोभित सक्सेना ने कहा था कि हिरासत में लिये गये सभी बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोवा में निवास कर रहे थे। पिछले 4-5 साल से यहां रहते हुए ये अवैध गतिविधियों में लिप्त थे। हमें इनके बारे में पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।

पुलिस ने हिरासत में लिये गये सभी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया, जिसने उनकी आवाजाही को प्रतिबंध करने का आदेश पारित किया है। गोवा पुलिस हिरासत में लिये गये नागरिकों के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे वो जांच के लिए गृह मंत्रालय भेज रही है।

Web Title: Illegal Bangladeshi national caught in Goa, CM Pramod Sawant said, 'were involved in illegal business, will be sent back'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे