IIT DELHI News: द्रोणाचार्य हॉस्टल कमरा नंबर 757, एम टेक छात्र ने छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला, फोन का जवाब नहीं दिया, तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2024 02:37 PM2024-02-17T14:37:41+5:302024-02-17T14:38:15+5:30

IIT DELHI News: संजय नेरकर के परिवार के सदस्यों ने उसे फोन किया। जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।”

IIT DELHI News Dronacharya Hostel Room No 757 M Tech student 24 years old Sanjay Nerkar found hanging in hostel room, not answering phone, then | IIT DELHI News: द्रोणाचार्य हॉस्टल कमरा नंबर 757, एम टेक छात्र ने छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला, फोन का जवाब नहीं दिया, तो...

सांकेतिक फोटो

Highlightsजब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। हॉस्टल गार्ड को सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ दिया। मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

IIT DELHI News: आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के एम.टेक के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब छात्र संजय नेरकर (24) के फोन का जवाब नहीं देने पर उसके परिवार ने छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नेरकर द्रोणाचार्य हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था और महाराष्ट्र के नासिक का मूल निवासी था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “नेरकर के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार रात को उसे फोन किया। जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।”

उन्होंने कहा कि जब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने हॉस्टल गार्ड को सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि नेरकर का शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Web Title: IIT DELHI News Dronacharya Hostel Room No 757 M Tech student 24 years old Sanjay Nerkar found hanging in hostel room, not answering phone, then

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे