IIT-BHU: रात 2 बजे कैंपस में घूम रही थी छात्रा, मनचलों ने फाड़े कपड़े, लड़की ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 2, 2023 01:12 PM2023-11-02T13:12:40+5:302023-11-02T13:37:39+5:30

छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में घूम रही थी। इसी बीच उनके पास बाइक सवार आते हैं और उन्हें रोककर छात्रा के दोस्त की पिटाई करने लग जाते हैं। दोस्त की पिटाई के बाद छात्रा को साथ में ले जाते हैं। इन मनचलों पर आरोप है कि इस दौरान छात्रा के कपड़े फाड़े जाते हैं और छेड़खानी की जाती है।

IIT-BHU A student was picked up at 2 o'clock in the night then his friend was beaten his clothes were torn and molested | IIT-BHU: रात 2 बजे कैंपस में घूम रही थी छात्रा, मनचलों ने फाड़े कपड़े, लड़की ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

photo credit- twitter

Highlights2 बजे छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में घूम रही थीमनचलों ने कैंपस में छात्रा के दोस्त को पीटाछात्रा के कपड़े फाड़े, कैंपस में छात्रों ने किया प्रदर्शन

IIT-BHU: छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस में घूम रही थी। इसी बीच उनके पास बाइक सवार आते हैं और उन्हें रोककर छात्रा के दोस्त की पिटाई करने लग जाते हैं। दोस्त की पिटाई के बाद छात्रा को साथ में ले जाते हैं। इन मनचलों पर आरोप है कि इस दौरान छात्रा के कपड़े फाड़े जाते हैं और छेड़खानी की जाती हैं। इसके बाद छात्रा को आपत्तिजनक अवस्था में एक सड़क किनारे छोड़ मनचले भाग जाते हैं।

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने सुरक्षा के नाम पर कैंपस में हंगामा किया।

क्या बोले आईआईटी बीएचयू के छात्र

कैंपस में छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ के विरोध में 2 नवंबर को कैंपस के अंदर सैकड़ों की तदाद में छात्र एकजुट हुए। सभी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कई तरह के बैनर लिए बैठे छात्रों ने कहा कि रात दो बजे एक ऐसा क्राइम हुआ है जिसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। इस तरह की घटना हमारे बीचएचयू में पहली बार नहीं और कुछ नया नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हुई। पूर्व में हुई घटनाओं पर सख्त एक्शन नहीं लेने की वजह से आगे इन घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

स्टूडेंट्स पार्लियामेंट आईआईटी बीएचयू की तरफ से अन्य छात्रों से अपील की है कि सभी छात्र क्लासेज न ले और डीजी कॉर्नर पर धरने के लिए बैठे। साथ ही मांग की गई है कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। कैंपस बंद होने पर एंट्री पर रोक लगाई जाए। इस घटना के आरोपियों पर सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सुरक्षा के साथ किसी भी तरह से कोई समझौती नहीं कर सकते हैं। बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। हम चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन ले। 

Web Title: IIT-BHU A student was picked up at 2 o'clock in the night then his friend was beaten his clothes were torn and molested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे