'जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे मारा जाए,' उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान
By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2023 16:06 IST2023-04-11T15:54:16+5:302023-04-11T16:06:46+5:30
माफिया अतीक अहमद को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे ही मारा जाए।

'जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे मारा जाए,' उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान
प्रयागराज: गैंगस्टर माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा गुजरात की साबरमती जेल से उसे फिर प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है।
माफिया अतीक अहमद को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, “मैं कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे ही मारा जाए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए”
साथ ही जया पाल ने कहा कि जो हत्याकांड में शामिल हैं और अभी फरार चल रहे हैं पुलिस उनको भी पकड़कर एनकाउंटर में मार गिराए, ताकि उन्हें यह अहसास हो कि जीवन क्या है। उन्होंने न्यायपालिका और सरकार से मांग की है कि इस तरह के लोगों का समाज से खात्मा होना जरूरी है।
#WATCH | “I want to thank the administration for the proceedings. I demand that the way Atiq Ahmed killed my husband, he should be killed as well. He must not be spared”: Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal on gangster-mafia Atiq Ahmed being brought to UP’s Prayagraj pic.twitter.com/9xhM0zjJHT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2023
वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी का कहना है कि गहन पूछताछ की जानी चाहिए। अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए।
#WATCH | "A thorough questioning should be done. The culprits should be caught," says Shanti Devi, mother of slain Umesh Pal on gangster-mafia Atiq Ahmed being brought back to UP's Prayagraj for questioning in the murder case. pic.twitter.com/XbuISGtGwu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2023
हाल में प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के मामले में माफिया-राजनेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी पाया गया था और कोर्ट ने उन्हें सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।