'जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे मारा जाए,' उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान

By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2023 16:06 IST2023-04-11T15:54:16+5:302023-04-11T16:06:46+5:30

माफिया अतीक अहमद को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे ही मारा जाए।

I demand that the way Atiq Ahmed killed my husband, he should be killed as well Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal | 'जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे मारा जाए,' उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान

'जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे मारा जाए,' उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान

प्रयागराज: गैंगस्टर माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा गुजरात की साबरमती जेल से उसे फिर प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है।

माफिया अतीक अहमद को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, “मैं कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी वैसे ही मारा जाए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए”

साथ ही जया पाल ने कहा कि जो हत्याकांड में शामिल हैं और अभी फरार चल रहे हैं पुलिस उनको भी पकड़कर एनकाउंटर में मार गिराए, ताकि उन्हें यह अहसास हो कि जीवन क्या है। उन्होंने न्यायपालिका और सरकार से मांग की है कि इस तरह के लोगों का समाज से खात्मा होना जरूरी है।  

वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी का कहना है कि गहन पूछताछ की जानी चाहिए। अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए। 

हाल में प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के मामले में माफिया-राजनेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी पाया गया था और कोर्ट ने उन्हें सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। 
 

Web Title: I demand that the way Atiq Ahmed killed my husband, he should be killed as well Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे