हैदराबाद: महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया बंदूक के बल पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 10, 2022 15:10 IST2022-07-10T15:06:21+5:302022-07-10T15:10:05+5:30

सिकंदराबाद महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि मेरेडपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ नागेश्वर राव ने उसके घर में घुसकर उसके साथ रेप किया और उसके पति पर हमला करके उन्हें रिवॉल्वर से धमकाया।

Hyderabad: Woman accuses police inspector of rape at gunpoint, police registered FIR, know the whole matter | हैदराबाद: महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया बंदूक के बल पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानिए पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsइंस्पेक्टर ने महिला के साथ फार्महाउस पर किया कथित तौर से रेप महिला ने इंस्पेक्टर पर रेप के साथ-साथ अपहरण और धमकी देने का भी मामला दर्ज करायाकेस दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर हुआ फरार, विभाग ने किया निलंबित

सिकंदराबाद:हैदराबाद के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने उसके फार्महाउस पर कथित तौर से रेप, अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि मेरेडपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ नागेश्वर राव ने उसके घर में घुसकर उसके साथ रेप किया और उसके पति पर हमला करके उन्हें रिवॉल्वर से धमकाया।

समाचार बेवसाइट द न्यूज मिनट के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि यह वारदात बीते 7 जुलाई से 8 जुलाई की रात के बीच हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर फौरन एक्शन लेते हुए पुलिस इंस्पेक्टर नागेश्वर राव के खिलाफ रेप और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा विभागीय एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, जो घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार हैं। पुलिस ने फरार नागेश्वर राव की गिरफ्तार के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है, जो लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

इस मामले में जानकारी देते हुए हैदरबाद की पुलिस ने बताया कि साल 2018 में इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जब वो मामले से छूटा तो उन्होंने उसे अपने यहां फार्महाउस में काम करने के लिए मासिक वेतन पर काम रख लिया। उसी शख्स की पत्नी ने अब आरोप लगाया है कि बीते 7 से 8 जुलाई की रात में इंस्पेक्टर ने उसके साथ रेप किया है। उसने मामले की शिकायत वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसका पति इंस्पेक्टर नागेश्वर राव के फार्महाउस में काम कर रहा था, तो उसे उसके पति की जानकारी के बिना जबरन इंस्पेक्टर राव खेती करने के लिए दूसरी जगह पर ले गये। इसके बाद महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो उसने इंस्पेक्टर को फोन किया और कहा कि वह उसके परिवार को परेशान न करे। अगर वो नहीं माना तो उसकी शिकायत सीधे उसकी पत्नी से करेगा। यह बात सुनने के बाद इंस्पेक्टर नागेश्वर राव डर गया और उसने उस वक्त माफी भी मांग ली।

उस घटना के कुछ दिनों एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर और कुछ कांस्टेबल उस महिला के घर आए और उसके पति को टास्क फोर्स के दफ्तर ले गए। पीउसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके पति को पीटा और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके पति के हाथों में गांजे के पैकेट रखे और तस्वीरें लीं और दंपति को धमकी दी कि अगर उसने इंस्पेक्टर की पत्नी को दुर्व्यवहार के बारे में सूचित किया तो उसे झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर नागेश्वर राव ने उन्हें हैदराबाद नहीं छोड़ने पर 'वेश्यालय' चलाने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। मामले में हैदराबाद पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर निलंबित इंस्पेक्टर नागेश्वर राव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस टीमें राव की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

Web Title: Hyderabad: Woman accuses police inspector of rape at gunpoint, police registered FIR, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे