हैदराबाद दिशा रेप-सभी आरोपी एकसाथ हो गए, उन्होंने ईंट-पत्थर व अन्य चीजों से पुलिस दल पर हमला बोल दियाःसज्जनर

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 6, 2019 02:58 PM2019-12-06T14:58:37+5:302019-12-06T17:24:43+5:30

हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड में एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनकाउंटर को लेकर कई खुलासे किए। 

Hyderabad Disha Rape-Murder Case: Police Press Conference on Encounter, All Latest News in Hindi | हैदराबाद दिशा रेप-सभी आरोपी एकसाथ हो गए, उन्होंने ईंट-पत्थर व अन्य चीजों से पुलिस दल पर हमला बोल दियाःसज्जनर

Hyderabad Disha Rape-Murder Case: साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर (बाएं)। (फोटो- एएनआई)

Highlightsवीसी सज्जनर ने कहा कि आरोपियों के शवों को उनके परिवारवालों को सौंपा जाएगा।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों के शवों की डीएनए जांच कराई जा रही है।

हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड में एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनकाउंटर को लेकर कई खुलासे किए। साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने मीडिया से कहा कि मुख्य आरोपी के हाथ से हथियार मिला। 

मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ के हाथ से पुलिस से हथियार छीना था।

वीसी सज्जनर ने कहा कि आरोपियों के शवों को उनके परिवारवालों को सौंपा जाएगा।

पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस एनकाउंटर के पास वाली जगह से की।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों के शवों की डीएनए जांच कराई जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीड़िता की निजता का सम्मान करें।

पुलिस ने दावा किया है कि पीड़िता का फोन बरामद हुआ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीसी सज्जनर ने बताया कि आरोपियों को वारदात वाली जगह पर साक्ष्यों को जुटाने के लिए 10 पुलिसवाले लेकर गए थे। 

पीड़िता का फोन झाड़ियों से बरामद हुआ।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 5-10 मिनट एनकाउंटर चला था।

आरोपियों को जनता के गुस्से से बचाने के लिए रात के वक्त वारदात वाली जगह पर लाया गया था।

एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आरोपियों को चार तारीख को हिरासत में लिया गया था।

दो पुलिसवालों से आरोपियों ने हथियार छीने थे।

पुलिसवालों को गोली नहीं लगी, उन्हें सिर पर चोट लगी।

मुठभेड़ में दो पुलिसवाले अरविंद गौड़ और वेंकटेश्वर घायल हुए।

पुलिस कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर मौके पर पड़े पत्थर और डंडे से भी हमला किया था।

मौके से पीड़िता के फोन के अलावा, घड़ी और पावरबैंक भी मिले हैं।

हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड में एनकाउंटर को लेकर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें-


बता दें कि हैदराबाद की 27 नवंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जलाकर मार दिया गया था। 28 नवंबर को पीड़िता की जली हुई लाश बरामद होने के बाद देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर गुस्सा भड़क गया।

मीडिया और सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद शासन और प्रशासन सक्रिय हुआ और वारदात के सभी आरोपी दबोच लिए गए। पुलिस के मुताबिक, मामले में साक्ष्यों को जुटाने के लिए सभी सभी चारों आरोपियों को शुक्रवार तड़के वारदात वाली जगह ले जाया गया। सुबह खबर आई कि चारों आरोपी भागने की कोशिश के दौरान पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। 

Web Title: Hyderabad Disha Rape-Murder Case: Police Press Conference on Encounter, All Latest News in Hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे