Harpic, Zandu Balm 'आई ड्रॉप' को लगाकर नौकरानी ने बुजुर्ग को किया अंधा, अकेली महिला को लूटने के फिराक में थी आरोपी, गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: March 4, 2022 14:59 IST2022-03-04T14:54:44+5:302022-03-04T14:59:41+5:30

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग महिला की आंख खराब का फायदा उठाकर चोरी करने की फिराक में थी।

hyderabad crime news maid blinded elderly by applying Harpic Zandu Balm eye drops the accused was trying rob the lone woman arrested | Harpic, Zandu Balm 'आई ड्रॉप' को लगाकर नौकरानी ने बुजुर्ग को किया अंधा, अकेली महिला को लूटने के फिराक में थी आरोपी, गिरफ्तार

Harpic, Zandu Balm 'आई ड्रॉप' को लगाकर नौकरानी ने बुजुर्ग को किया अंधा, अकेली महिला को लूटने के फिराक में थी आरोपी, गिरफ्तार

Highlightsहैदराबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां पर एक बुजुर्ग को हार्पिक और झंडू बाम के जहरीले मिश्रण देने की खबर सामने आई है।महिला बुजुर्ग को अंधा कर चोरी करने के उद्देश्य से आरोपी ने यह काम किया है।

हैदराबाद:हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक केयरटेकर नौकरानी द्वारा बुजुर्ग महिला को हार्पिक और झंडू बाम के जहरीले मिश्रण को आई ड्राप के रूप में देकर उसे अंधा करने की खबर सामने आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) का कहना है कि आरोपी द्वारा बुजुर्ग के साथ ऐसा करने के पीछे चोरी का उद्देश्य था। मामले की आगे जांच में पुलिस लग गई है। 

क्या है पूरा मामला

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह मामला सिकंदराबाद के नचाराम में एक अपार्टमेंट परिसर का है जहां पर बुजुर्ग महिला अकेली रहती है। यहां पर 73 साल की एक बुजुर्ग महिला हेमवती को उसकी 32 वर्षीय केयरटेकर नौकरानी पी भार्गवी ने अंधा कर दिया है। खबर के अनुसार, केयरटेकर नौकरानी चोरी की फिराक में थी और इसलिए वह मौका बनाने के लिए बहुत पहले से हार्पिक और झंडू बाम के जहरीले मिश्रण दे रही थी। उस जहरीले मिश्रण को लंबे समय से इस्तेमाल करने के कारण बुजुर्ग की आंखे खराब हो गई थी। इस बात की पुष्टी डॉक्टरों ने की है। 

बेटे को नौकरानी पर हुआ था शक

जानकारी के मुताबिक, बेटे शशिधर ने पिछले साल केयरटेकर नौकरानी को अपनी मां की देखभाल के लिए रखा था। उसका बेटा केयरटेकर नौकरानी के भरोसे अपनी मां को छोड़कर लंदन चला गया था। जब उसकी मां ने पिछले साल अपनी बेटे से आंखों में दिक्कत की शिकायत की थी तो बेटे ने मां को एल.वी. प्रसाद नेत्र अस्पताल में देखाया था। 

यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उसकी मां को जहरीले मिश्रण को आई ड्राप के रूप में दिया गया है। इसके बाद शशिधर को नौकरानी पर शक हुआ और मामला पुलिस में दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वे चोरी के लिए बुजुर्ग को हार्पिक और झंडू बाम के जहरीले मिश्रण देते थी ताकि वह मौका पाकर हाथ साफ कर सके। 

Web Title: hyderabad crime news maid blinded elderly by applying Harpic Zandu Balm eye drops the accused was trying rob the lone woman arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे